Last Updated:

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल पंजाब में व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे हैं. लुधियाना के सिविल अस्पताल को आधुनिक बनाने के बाद उन्होंने नशे के खिलाफ जंग का ऐलान किया. 5000 पुलिस भर्तियों की घोषणा की.

'30 साल में छोड़ दिए थे 30 हजार चूहे... 3 साल प्लानिंग करने में ही लग गए'

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ.

हाइलाइट्स

  • लुधियाना सिविल अस्पताल को आधुनिक बनाया गया.
  • पंजाब में 5000 पुलिस भर्तियों की घोषणा.
  • नशे के खिलाफ केजरीवाल ने जंग का ऐलान किया.

लुधियाना. दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपना आखिरी किला बचाने के लिए मैदान में उतर गए हैं. बीते कई दिनों से केजरीवाल पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी साथ रह रहे हैं. केजरीवाल के इस एक्शन से अचानक ही पंजाब की ब्यूरोक्रेसी भी बदली-बदली नज़र आने लगी है. इसके साथ अस्पताल और ऑफिस के कामकाज में भी बदलाव नज़र आ रहा है. मंगलवार को लुधियाना के सिविल अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक ऐसी बात बोल दी, जिससे सब हैरान हो गए.

अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना के सिविल अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के बाद कहा, ‘पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार यहां के लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक बना रही है, अस्पताल बना रही है. यहां के अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि पिछले डेढ़-दो साल में हम लोगों को प्लानिंग में ही बीत गए. लुधियाना के इस सिविल अस्पताल का बुरा हाल था. पिछली सरकारों ने 30 सालों में यहां 30 हज़ार चूहों को छोड़कर चले गए. अब देखिए यह अस्पताल कैसे बनकर तैयार हुआ है. अब यहां के लोगों को चूहा नहीं मिलेगा, बल्कि, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मिलेंगी.’

पंजाब पर विशेष नजर रख रहे हैं केजरीवाल
केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, ‘यहां की सबसे बड़ी समस्या है नशे की समस्या. पिछली सरकारों ने पंजाब में नशा घर-घर पहुंचा दिया. पंजाब के बच्चे और मां-बहनों को भी नहीं छोड़ा. इन लोगों को पाप लगेगा उनको भगवान भी माफ नहीं करेगा. दूसरे पार्टी के नेता ने झूठी कसमें खाकर सत्ता में आए लेकिन, कुछ नहीं किया. नशा दूर करने के नाम पर आए और पांच साल तक वह शख्स घर से बाहर भी नहीं निकले. हमारी सरकार के तीन साल हुए हैं. पिछले 20 दिनों में क्या चल रहा है पंजाब में आप सबके सामने है. बड़े-बड़े नशा तस्करों के घरों पर बुलडोज़र चल रहे हैं. उनके घरों को तोड़ा जा रहा है. पंजाब में आप सरकार ने नशे के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. 70 प्रतिशत पंजाब में नशे का सामान पाकिस्तान से आते हैं. पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए ये नशे का कारोबार पंजाब में आते हैं. अब हम लोग एंटी ड्रोन सिस्टम खरीद रहे हैं. इससे पाकिस्तान सीमा के अंदर ही हम उनको गोली मारकर गिरा देंगे.’

नशा के खिलाफ केजरीवाल का बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर दिल्ली स्टाइल में एक मोबाइल नंबर भी जारी किया. 9779100200 इस नंबर पर आम आदमी नशा तस्कर के खिलाफ जानकारी देंगे तो उनकी पहचान गुप्त रखकर पंजाब पुलिस एक्शन लेगी. इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया पंजाब में अगले कुछ महीनों में 5000 पुलिस में भर्तियां की जाएंगी, जो बीएसएफ के साथ मिलकर पंजाब की सीमा पर नशे के खिलाफ एक्शन लेगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब में घूम रहे हैं. केजरीवाल इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं पर चर्चा करते हैं. केजरीवाल कई मौकों पर बोलते हैं कि पिछले 70 वर्षों में जो हालात थे, उनमें पिछले 3 वर्षों में सुधार हुआ है, और उन्होंने नशे और बेरोज़गारी को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हैं. बता दें कि अगले कुछ दिनों में लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. आप ने इस सीट के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है, जो पार्टी की रणनीति और आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

homepunjab

’30 साल में छोड़ दिए थे 30 हजार चूहे… 3 साल प्लानिंग करने में ही लग गए’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *