
अलेक्जेंडर गोर्बुनोव, निक हेग, बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स.
नासा क्रू-9 अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्पलैशडाउन के बाद आज सुबह नौ महीने से अधिक समय में पहली बार धरती की हवा में सांस ली. अंतरिक्ष यात्रियों को स्ट्रेचर पर कैप्सूल से उतरा गया. यह एहतियात लंबे समय के अंतरिक्ष मिशन से लौटने वाले सभी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बरती जाती है.
दरअसल कैप्सूल अमेरिका के समय के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक बजे के कुछ समय बाद अंतरराष्ट्रीय केंद्र से अलग हुआ और फिर पांच बजकर 57 मिनट (भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर) पर फ्लोरिडा तट पर उतरा.
They’re on their way! #Crew9 undocked from the @Space_Station at 1:05am ET (0505 UTC). Reentry and splashdown coverage begins on X, YouTube, and NASA+ at 4:45pm ET (2145 UTC) this evening. pic.twitter.com/W3jcoEdjDG
— NASA (@NASA) March 18, 2025
#WATCH | NASA’s Boeing Starliner astronauts Sunita Williams and Barry Wilmore, along with two others, are ready to deorbit and splash down back on Earth. They will be heading to one of the eight targeted sites supported by SpaceX and NASA, and for today, the prime recovery site pic.twitter.com/htOc7uV6YB
— ANI (@ANI) March 18, 2025
9 महीने के बाद धरती पर लौटे
बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने के बाद धरती पर लौटे हैं. इनके साथ क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी हैं. अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने में इन लोगों को 17 घंटे लगे. चारों एस्ट्रोनॉट 18 मार्च यानी मंगलवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से रवाना हुए थे.
#WATCH | Splashdown succesful. SpaceX Crew-9, back on earth.
After being stranded for nine months at the International Space Station (ISS), NASA’s Boeing Starliner astronauts Sunita Williams and Barry Wilmore are back on Earth.
(Source – NASA TV via Reuters) pic.twitter.com/1h8pHEeQRq
— ANI (@ANI) March 18, 2025
धरती तक पहुंचने में लगे 17 घंटे
स्पेसक्राफ्ट के धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने पर इसका तापमान 1650 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था. इस दौरान थोड़ी देर के लिए कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हो गया था. ड्रैगन कैप्सूल के अलग होने से लेकर फ्लोरि़डा के समुद्र में उतरने तक करीब 17 घंटे लगे. जैसे ही कैप्सूल फ्लोरिडा के तट पर गिरा, कई डॉल्फ़िन इसके चारों ओर तैरती हुई दिखाई दीं, जो अंतरिक्ष यात्रियों का घर लौटने पर स्वागत कर रही थीं.
#WATCH | NASA’s Boeing Starliner astronauts Sunita Williams and Barry Wilmore are back on Earth after the successful Splashdown of SpaceX Dragon spacecraft carrying Crew-9 at Tallahassee, Florida – where the recovery personnel are continuing to step through procedures to hoist pic.twitter.com/z8Kmngy3em
— ANI (@ANI) March 18, 2025
फ्लोरिडा के तट पर पानी में किया लैंड
बता दें कि मंगलवार को सुबह स्पेसक्राफ्ट का दरवाजा बंद हुआ और थोड़ी देर बाद स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हुआ. इसके बाद बुधवार को रात 2 बजकर 41 मिनट पर डीऑर्बिट बर्न शुरू हुआ. यानी, कक्षा से उल्टी दिशा में स्पेसक्राफ्ट का इंजन फायर किया गया. इसकी वजह से स्पेसक्राफ्ट की धरती के वायुमंडल में एंट्री हुई और सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर वह फ्लोरिडा के तट पर पानी में लैंड किया.
#WATCH | NASA’s SpaceX Crew-9 – astronauts Nick Hague, Butch Wilmore, Sunita Williams, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov wave, smile as they are back on Earth after the successful Splashdown of the SpaceX Dragon spacecraft carrying Crew-9 at Tallahassee, Florida.
Butch pic.twitter.com/afkFCCRn7U
— ANI (@ANI) March 18, 2025
सभी अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला गया बाहर
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की सफल लैंडिंग के बाद सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला गया. ड्रैगन से बाहर आते ही सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कैमरे की ओर देखकर हाथ हिलाकर घर वापस लौटने की खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उनके चेहरे पर भी 9 महीने बाद धरती पर लौटने की खुशी देखी जा सकती है.
#WATCH | Being stranded at the International Space Station for 9 months, Sunita Williams is back on Earth with a smile
Today, NASA’s SpaceX Crew-9 – astronauts Nick Hague, Butch Wilmore, Sunita Williams, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov returned to Earth after the pic.twitter.com/mdZIQTG4SN
— ANI (@ANI) March 18, 2025