Shah Rukh Khan New House: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत में रेनोवेशन हो रहा है. खान फैमिली मन्नत एनेक्सी में दो और फ्लोर ऐड करवा रही है. ऐसे में शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने मुंबई के खार में पाली हिल में एक 2 डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है. 

शाहरुख खान ने मन्नत से तीन किलोमीटर दूर पाली हिल इलाके के पूजा कासा बिल्डिंग में दो डुपलेक्स अपॉर्टमेंट किराए पर लिया है. सुपरस्टार ने ये दोनों डुप्लेक्स अपार्टमेंट 36 महीने के लिए किराए पर लिया है. पहला डुप्लेक्स के मालिक प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख हैं तो वहीं दूसरे डुप्लेक्स के ओनर वासु भगनानी हैं.

Preview

मन्नत से इतना छोटा है नया घर
किंग खान के नए घर की लीज 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. किंग खान का किराए का नया घर उनके लग्जीरियस बंगले मन्नत के मुकाबले काफी छोटा है. साइज के मामले में किंग खान का ये नया घर मन्नत का आधा है. Zapkey.com के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक सुपरस्टार की मन्नत 27 हजार स्क्वायर फीट में फैली हुई है. जबिक उनका डुप्लेक्स अपार्टमेंट 10,500 स्क्वायर फीट में बनी हुई है.

हर महीने इतने लाख किराया चुकाएंगे किंग खान
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक शाहरुख खान को पहले डुप्लेक्स के लिए हर महीने 11.54 लाख रुपए किराया चुकाना होगा. इसके लिए उन्हें 32.97 लाख रुपए की सिक्योरिटी भी देनी होगी. वहीं दूसरे डुप्लेक्स का किराया 12.61 लाख रुपए और इसके लिए सुपरस्टार और उनकी फैमिली को 36 लाख रुपए की सिक्योरिटी अदा करनी होगी.


शाहरुख खान का वर्कफ्रंट (Shah Rukh Khan Workfront)
वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान ‘किंग’ में नजर आएंगे. उन्होंने दुबई के इवेंट में अपनी इस अपकमिंग फिल्म का टाइटल कंफर्म किया था. इसके अलावा वे अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्शन डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का भी हिस्सा होंगे. ये सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: खराब फिल्मों का ‘फेक बॉक्स ऑफिस’ कलेक्शन कैसे दिखाते हैं प्रोड्यूसर्स? खुल गई पोल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *