SpaceX CEO Elon Musk Message: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से नौ महीने बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापसी की है. स्पेसएक्स का ड्रैगन यान आज सुबह 3:27 बजे (IST) फ्लोरिडा तट के पास समुद्र में उतरा. यह वापसी नासा के क्रू-9 मिशन के जरिए की गई, जिसे स्पेसएक्स और नासा की मदद से पूरा किया गया.

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इस सफल वापसी पर स्पेसएक्स और नासा की टीमों को बधाई दी. मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मिशन को प्राथमिकता दी थी. मस्क ने ट्वीट किया, “एक और अंतरिक्ष यात्री की सुरक्षित वापसी के लिए @SpaceX और @NASA टीमों को बधाई! इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए @POTUS को धन्यवाद!”

सुनीता विलियम्स और टीम का मिशन
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने पिछले साल 5 जून को बोइंग स्टारलाइनर से अंतरिक्ष यात्रा की थी. यह आठ दिन का मिशन था, लेकिन स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी समस्या के कारण उन्हें नौ महीने तक आईएसएस में रुकना पड़ा. इसके बाद नासा ने उन्हें स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन में शामिल किया.

लंबी यात्रा और सुरक्षित वापसी
सुनीता विलियम्स और उनकी टीम की 17 घंटे की लंबी यात्रा के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने समुद्र में सफलतापूर्वक लैंडिंग की. नासा की एक टीम ने यान का हैच खोला और अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने में मदद की. सुनीता विलियम्स को कैप्सूल से बाहर निकलते समय हाथ हिलाते और अंगूठा दिखाते हुए देखा गया.

सोशल मीडिया यूजर ने पूछे सवाल
अंतरिक्ष यात्रियों को सबसे पहले चिकित्सा जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और वे गुरुत्वाकर्षण के साथ तालमेल बिठा सकें. नासा ने यह भी कहा कि उन्हें जल्द ही ताजा खाना दिया जाएगा. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने खाने के बारे में पूछा. इस पर नासा ने बताया, “जहाज पर भोजन आमतौर पर शानदार नहीं होता, लेकिन ताजा भोजन जल्द ही आने वाला है.”

ये भी पढ़ें: Sunita Williams Return: धरती पर सुरक्षित लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा के तट के पास समंदर में किया लैंड; देखें वीडियो

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *