Last Updated:

ऊना में सिख संगठनों ने भिंडरावाला के समर्थन में प्रदर्शन किया, तनावपूर्ण माहौल रहा. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. सिख युवकों ने कुल्लू की घटना पर कार्रवाई की मांग की.

'वो हमारा आइडल है...', हिमाचल में भिंडरावाला के मुट्ठीभर समर्थकों का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रर्दर्शन करते भिंडरावाला के समर्थक.

हाइलाइट्स

  • ऊना में भिंडरावाला समर्थकों का प्रदर्शन हुआ.
  • पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.
  • सिख संगठनों ने कुल्लू घटना पर कार्रवाई की मांग की.

ऊना. हिमाचल प्रदेश में जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थकों के साथ उनके पोस्टर और झंडे को लेकर विवाद के बीच बुधवार को सिख संगठनों के पदाधिकारी और युवा ऊना के म्युनिसिपल पार्क में इकट्ठा हुए. इस दौरान भिंडरावाला का झंडा लेकर “जो बोले सो निहाल” के जयकारे के बीच सिख युवकों ने जरनैल सिंह भिंडरावाला को संत की उपाधि देते हुए अपना आइडल बताया.

उन्होंने कहा कि हिमाचल और पंजाब में चल रही तनातनी के बीच खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस पर हुए हमले को कुल्लू की घटना का रिएक्शन बताया. हालांकि बाद में उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन उससे पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भिंडरावाला की फोटो वाला झंडा उतारने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठाई.

बुधवार को इस पूरे घटनाक्रम के बीच शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा. म्युनिसिपल पार्क में सिख जत्थेबंदियों के एकत्रित होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भारी संख्या में तैनात कर दिया था.भिंडरावाला के समर्थन में सभा के ऐलान को देखते हुए पहले से ही वहां पुलिस बल तैनात था.

सिख युवक भिंडरावाला की फोटो वाला झंडा लेकर मीडिया के सामने आए और उसे अपना आइडल बताया. पंजाब में हुई घटनाओं के बारे में पूछे गए सवाल पर सिख युवकों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में उनके आइडल जरनैल सिंह भिंडरावाला का फोटो वाला झंडा उतारा गया और उसे पैरों तले रौंद कर बेअदबी की गई. इसी का रिएक्शन पंजाब में जगह-जगह देखने को मिल रहा है. खालिस्तान की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां सिख कम संख्या में हैं, वहां उन्हें दबा

ऊना में भिंडरावाला के समर्थक.

ने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखना दोनों पक्षों की बराबर जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि कुल्लू में पंथ के झंडे की बेअदबी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज होना चाहिए. सिख जत्थेबंदी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जरनैल सिंह भिंडरावाला का अपमान करने वाले को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खरड़ में हुई घटना केवल आस्था पर हुई चोट का रिएक्शन है. सिख युवकों ने खरड़ में एचआरटीसी बस पर हुए हमले की भी कड़े शब्दों में निंदा की है. एसपी ऊना राकेश शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है और पुलिस मुस्तैद है.

homehimachal-pradesh

‘वो हमारा आइडल है…’, हिमाचल में भिंडरावाला के मुट्ठीभर समर्थकों का प्रदर्शन

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *