प्रमोद पाल, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक द्वारा अपनी मां की हत्या कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के आवास-विकास कॉलोनी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आने के बाद लोग हैरत में है। मोहल्ले वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को 60 वर्षीय एक महिला की लाश मिली है। आरोप है कि उसकी हत्या उसके बेटे ने ही की और घर में ताला लगाकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की है। मंगलवार की रात जब पड़ोसियों को शक हुआ तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो सामने 60 वर्षीय महिला की लाश पड़ी हुई थी। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे।

पड़ोसियों के अनुसार मां-बेटे के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। मौके पर मिले साक्ष्य और प्राप्त जानकारी के आधार पर शक है कि यह हत्या उसके बेटे ने हीं की है। क्योंकि वह शराब का आदी भी बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही सीसी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश जारी है।

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया हत्या उसके बेटे द्वारा की गई प्रतीत हो रही है। फिलहाल मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि अभी कुछ माह पहले ही रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के तारामंडल में रहने वाले साइंटिस्ट की पत्नी की भी हत्या उनके बेटे द्वारा कर दी गई थी। ऐसा ही एक मामला खजनी क्षेत्र में भी सामने आया था, जहां एक बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने पिता की हत्या कर दी।

वहीं तीसरा मामला कुछ दिनों पहले का ही है, जहां एक पोते ने अपने दादा-दादी और बड़े दादा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी। युवाओं द्वारा आवेश में आकर इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम देने के विषय में जब मनो चिकित्सक डॉक्टर अमित शाही से बात की गई तो उनका कहना था कि युवाओं पर बेवजह आवश्यकता से अधिक तनाव है।

यह देर रात तक जागने, मोबाइल पर लगे रहने महंगे शौक पालने और नशे का आदी होना सबसे बड़ा कारण है, जिसकी वजह से स्ट्रेस होता है। और चिड़चिडेपन की वजह से गुस्से और आवेश में आकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं युवा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *