Last Updated:
Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सकुशल लौटने पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की मांग की है.

सुनीता विलियम्स को भारत रत्न दिया जाना चाहिए : ममता बनर्जी
हाइलाइट्स
- ममता बनर्जी ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की.
- सुनीता विलियम्स नौ महीने बाद पृथ्वी पर लौटी हैं.
- पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स और क्रू-9 का स्वागत किया.
नई दिल्ली/कोलकाता: NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी को लेकर भारत में खुशी का माहौल है. संसद से लेकर राज्य की विधानसभाओं में सुनीता को सराहा गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विलियम्स को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. उन्होंने विधानसभा में सुनीता और उनके बचाव दल को बधाई दी. उन्होंने कहा, “वेस्ट बंगाल असेंबली उन्हें और बचाव दल को धन्यवाद देना चाहती है.” सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लौट आए. वे नौ महीने से स्पेस में थे. ममता बनर्जी ने कहा, “वे कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे थे. मैं उन्हें और उनकी टीम को बधाई देती हूं.”
इस बीच, पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक भी विलियम्स को बधाई देने पहुंचे. वे तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर में एकत्र हुए. इन तख्तियों पर लिखा था, “अभिनंदन सुनीता विलियम्स” और “भारतेर कन्या”. भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि सुनीता विलियम्स को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए.
पृथ्वी पर आपकी कमी महसूस की गई: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुनीता विलियम्स और ‘क्रू-9’ के सदस्यों का पृथ्वी पर लौटने पर स्वागत किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वागत है, क्रू9! पृथ्वी पर आपकी कमी महसूस की गई.’’ मोदी ने कहा, ‘‘यह धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा थी. सुनीता विलियम्स और ‘क्रू़9’ अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया कि दृढ़ता का असली मतलब क्या है. विशाल अज्ञात के सामने उनका अडिग दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा.’’
उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष अन्वेषण का मतलब मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पथप्रदर्शक और आदर्श सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण पेश किया है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘हमें उन सभी पर गर्व है, जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया. उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और प्रौद्योगिकी दृढ़ता से मिलती है, तो क्या होता है.’’
New Delhi,Delhi
March 19, 2025, 17:07 IST
सुनीता विलियम्स को भारत रत्न मिले! ‘भारत की बेटी’ के लिए ममता बनर्जी की डिमांड