
एलोवेरा जेल से स्किन की देखभाल
अमूमन हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन निखरी और लंबे समय तक जवां नजर आए. इसके लिए कुछ लोग तो न जाने कितने केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट्स के आप खूबसूरत, ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पा सकती हैं. जहां मॉर्डन तरीके से स्किन केयर करना आजकल कॉमन हो गया है वहीं घरेलू नुस्खों को आजमाने का तरीका फिर से ट्रेंड में है. यहां हम एलोवेरा से स्किन केयर की बात कर रहे हैं. एंटीबैक्टीरियल बेनिफिट्स होने के कारण इससे स्किन केयर में बेस्ट माना जाता है. एलोवेरा में एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लामेट्री प्रॉपर्टीज भी है इसलिए चाहे तो इससे रोज भी त्वचा की देखभाल की जा सकती है.
दरअसल, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, हाइड्रेशन की कमी, प्रदूषण और स्ट्रेस के कारण आपके चेहरे में उम्र के पहले झुर्रियां आती है, साथ ही स्किन से सॉफ्टनेस भी चली जाती है. ऐसे में, एलोवेरा एक नेचुरल सॉल्यूशन है जो खूबसूरत स्किन के साथ चेहरे को ग्लो और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है. यह स्किन को सॉफ्ट करता है, दाग-धब्बों को कम करता है और मुंहासों को दूर करता है. चलिए आपको बताते हैं कि आप रात में सोने से पहले किन चीजों को एलोवेरा में मिलाकर ग्लोइंग स्किन नेचुरली पा सकते हैं.
नाइट स्किन केयर क्यों है जरूरी?
रात में स्किन चीजों को ज्यादा अच्छे से सोखती है. सोते समय स्किन सेल्स ज़्यादा बनते हैं इसलिए रात में देखभाल करने से स्किन रिपेयर होती है. दिनभर धूप, प्रदूषण और स्ट्रेस से खराब हुई स्किन ठीक होती है. सोते समय स्किन की मॉइस्चराइज लेवल कम हो जाता है, मॉइस्चराइज बनाए रखना ज़रूरी है, जिससे स्किन सॉफ्ट रहे.
एलोवेरा में ये 5 चीजें मिलाकर लगाएं, दमकेगी त्वचा
शहद का नुस्खा
शहद को एक नेचुरल मॉइस्चराइजर भी माना जाता है और ये स्किन को नेचुलरी सॉफ्ट रखता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं. एलोवेरा के साथ हनी मिलाकर लगाने से स्किन मॉइस्चराइज होना, सनबर्न के कम होने, स्किन टेक्सचर सुधार और एक्ने कम होने जैसे फायदे भी मिलते हैं.
हल्दी और एलोवेरा
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं. एलोवेरा के साथ हल्दी मिलाकर लगाने से स्किन टेक्सचर को निखार आता है. साथ ही स्कार्स को भी कम करने में मदद मिलती है. हल्दी स्किन को ग्लो भी बनाती है. रात में सोने से पहले दो चम्मच एलोवेरा में थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इसे स्किन पर अप्लाई करें. हटाने के लिए नॉर्मल पानी का ही यूज करें.
नींबू का रस
नींबू के रस में विटामिन सी होता है और ये स्किन की केयर के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा नींबू का रस स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है. एलोवेरा के साथ नींबू के रस मिलाकर लगाने से दाग-धब्बों को कम होंगे. साथ ही जिनकी स्किन पर एक्स्ट्रा सीबम के बनने की प्रॉब्लम होती है उन्हें इस नुस्खे को आजमाने से थोड़ी राहत मिलती है. एलोवेरा और नींबू का ये घरेलू उपाय स्किन को साफ करता है और स्किन टेक्सचर में भी सुधार लाता है.
गुलाब जल
गुलाब जल की खासियत है कि ये स्किन को ठंडा और रिफ्रेश करता है. एलोवेरा के साथ गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और एक्ने भी कम निकलते हैं. एलोवेरा और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन स्किन को नेचुरली हाइड्रेट रखने के अलावा इसमें ग्लो भी जाता है. स्किन सॉफ्ट रहती है. इसलिए आप चाहे तो एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर टोनर भी बना सकते हैं.
नारियल का तेल
स्किन केयर में नारियल तेल को भी बेस्ट माना जाता है. अगर इसमें एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाया जाए तो दोगुने फायदे मिलते हैं क्योंकि ये दोनों चीजें मॉइस्चराइजेशन में बेस्ट है. इसके अलावा रोजाना इन्हें लगाने से स्किन डैमेज होने से बचती है और ग्लोइंग होती है.