रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे से रायपुर वापस लौट आए हैं। सीएम साय के वापसी के बाद राज्य में एक बार फिर से राजनैतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि सीएम साय ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे के बाद निगम मंडल में नियुक्तियों के साथ-साथ संभावित कैबिनेट विस्तार भी हो सकता है।

पीएम मोदी से की थी मुलाकात

दिल्ली दौरे में सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम साय ने पीएम को बस्तर के विकास की रूपरेखा सौंपी थी। वहीं, पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर सीएम साय से चर्चा की थी। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान कैबिनेट विस्तार और राजनैतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई थी। हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। पीएम मोदी से मुलाकात से पहले सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मीटिंग की थी। इस मीटिंग में भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

अब काम पर होगा फोकस

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव पूरे हो चुके हैं। निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। जिसके बाद से राज्य में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है जिस वजह से सरकार का फोकस केवल विकास कार्यों में होगा। ऐसे में कैबिनेट विस्तार और मंडल-निगम में नियुक्तियां हो सकती है।

क्या हो सकता है फॉर्म्युला

अटकलें लगाई जा रही हैं कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू हो सकता है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों हैं और यहां सीएम मिलाकर 14 विधायक कैबिनेट में शामिल हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी 90 सीटें हैं लेकिन यहां 13 विधायक ही मंत्री बनते हैं। अगर हरियाणा फॉर्म्यूला लागू होता है तो राज्य में दो की जगह तीन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। फिलहाल सीएम साय के कैबिनेट में 2 मंत्रियों की जगह खाली है।

कौन से नेताओं के नाम की चर्चा

छत्तीसगढ़ कैबिनेट में सीएम साय के अलावा सीनियर नेताओं में केवल रामविचार नेताम ही मंत्री हैं। मंत्रिमडंल के ज्यादातर सदस्य पहली या दूसरी बार के विधायक हैं। ऐसे में कैबिनेट विस्तार में सीनियर-जूनियर के साथ-साथ जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण भी साधा जा सकता है। अभी फिलहाल जिन नामों की सबसे ज्यादा अटकलें हैं उनमें अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, गजेंद्र यादव, अजय चंद्राकर, पुरंदर मिश्रा, लता उसेंडी और धरमलाल कौशिक समेत कई नेताओं के नाम हैं।

हर बार लगती हैं अटकलें

सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के बाद हर बार कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगती हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया है। अब माना जा रहा है कि पीएम के बिलासपुर दौरे के बाद निमम-ंमंडल में नियुक्तियों के साथ कैबिनेट विस्तार को भी हरी झंडी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिल जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *