UP News: मेरठ में पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. कातिल प्रेमी साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र से जुड़ा था, साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली हैं. कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस घर में रातें गुजारी थीं, शराब, बिल्ली और नमक घर से बरामद हुआ है.

शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म होता था. साहिल के नाना तांत्रिक हैं, मरी हुई माँ से कातिल साहिल बात करना चाहता था. साहिल तंत्र विधा पर भरोसा करता था, मीडिया के पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी का घर बंद कराया. स्नैपचैट पर मरी हुई मां से साहिल शुक्ला बात करता था, मरी हुई मां के आदेश पर सौरभ का कत्ल किया.

वहीं मेरठ सौरभ हत्याकांड में उसकी मां और बहन ने सनसनीखेज खुलासा किया है. सौरभ की मां और बहन ने कहा कि सौरभ को आगाह किया था कि मुस्कान से संभालकर रहना. मान लेता हमारी बात तो ना जाती जान, सौरभ पर प्यार का भूत सवार था. सौरभ की कमाई को ससुराल वाले लूट रहे थे. डेढ़ लाख का मोबाइल मुस्कान की बहन ने लिया, लाखों रुपये अकाउंट में करवा लिए थे ट्रांसफर. मुस्कान नहीं चाहती थी हम घर आएं, पहले भी भाग चुकी थी मुस्कान किसी दूसरे प्रेमी के साथ. इसको फांसी होनी चाहिए.

 घर में सौरभ की सड़ रही थी लाश

इस हत्याकांड को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि घर में सौरभ की लाश सड़ रही थी, दुर्गंध से सभी लोग परेशान थे. पड़ोसियों ने कहा कि चूहे या बिल्ली मरने और उसकी दुर्गंध समझकर पानी से पूरी गली की नालियां धो डाली थीं. हर घर में फोन करके और दरवाजा खटखटाकर पूछी थी दुर्गंध की बात, मुस्कान ने कहा था मेरे घर कोई भी आए किसी को क्या मतलब.

पैदल ही मुस्कान के घर आता जाता था प्रेमी साहिल

पड़ोसियों ने कहा कि रात को 11 बजे और सुबह तीन बजे भी घर से आता जाता था साहिल. फूड डिलीवरी बॉय के आने जाने से पता चला था मुस्कान का नाम, रोज कई-कई बार आता था डिलीवरी बॉय. किसी से बात नहीं करती थी मुस्कान और किसी से मतलब भी नहीं रखती थी मुस्कान. कत्ल की बात सुनकर हम सभी कांप गए, बच्ची को भी किसी के साथ नहीं खेलने देती थी मुस्कान, पैदल ही मुस्कान के घर आता जाता था प्रेमी साहिल.

(सनुज शर्मा के इनपुट के साथ)

Watch: प्रेमी के साथ पति की हत्या करने वाली मुस्कान को वकीलों ने पीटा, साहिल पर भी बरसे लात-घूंसे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *