Last Updated:
Bengaluru: बेंगलुरु में महिला हॉस्टल में बुर्का पहनकर घुसा युवक, पुलिस ने पकड़ा. हावेरी में महिला पीजी में युवक ने मचाया हंगामा. स्वाति हत्याकांड ने लिया नया मोड़, ‘लव जिहाद’ के आरोप.

प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरु में महिला हॉस्टल और पीजी की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में शहर में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां बदमाशों ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसने या खिड़कियों से झांककर छात्राओं को परेशान करने की कोशिश की. लेकिन ज्ञानभारती परिसर के रमाबाई छात्रावास में बीती रात जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. मलूर का रहने वाला एक युवक रात करीब 9 बजे बुर्का पहनकर छात्रावास में घुस आया.
छात्राओं की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी
छात्राओं की सतर्कता के चलते यह युवक ज्यादा देर तक अंदर नहीं टिक पाया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में दो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह अपने एक मित्र से मिलने छात्रावास में आया था. उसके दोस्त ने उसे छात्रावास में प्रवेश कराने के लिए बुर्का और अन्य कपड़े दिए थे.
रहने की जगह नहीं मिलने पर बनाया अजीब प्लान
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रावास में रहने वाले अपने दोस्त के पास ठहरने के लिए आया था, क्योंकि उसके पास रात बिताने के लिए कोई जगह नहीं थी. फिलहाल, सुरक्षा को देखते हुए छात्रावास के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है. युवक के खिलाफ ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
हावेरी में भी सामने आई ऐसी घटना
बेंगलुरु की इस घटना के अलावा हावेरी शहर में भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक दिनदहाड़े एक महिला पीजी में घुस गया और चिल्लाने लगा- “प्रीते, प्रीते” और धमकी दी, “मैं तुम्हारा हाथ-पैर तोड़ दूंगा.” इस घटना से पीजी में रहने वाली महिलाओं में दहशत फैल गई और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम प्रमोद शरणप्पा है. बताया जा रहा है कि वह जब भी किसी युवती को प्रेम प्रस्ताव देता था और उसे अस्वीकार कर दिया जाता था, तो वह गुस्से में आकर धमकी देने लगता था. इस बार भी उसने कुछ ऐसा ही किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.