गाजियाबाद: गाजियाबाद में रोजाना साइबर फ्रॉड के मामले सामने सामने आ रहे हैं। इनकी जांच में पुलिस को 42 ऐप ऐसे मिले जो फर्जी हैं। इसके बारे में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी गई है। इससे पहले भी कई ऐप की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। वहीं, ऐप और वेबसाइट की असलियत जानने के लिए मिनिस्ट्री से संचालित नैशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर रिपोर्ट एंड चेक सस्पेक्ट का ऑप्शन दिया गया है।

इसमें आप ऐप का नाम या वेबसाइट का लिंक डालकर जान सकते हैं कि यह फर्जी है या नहीं। अगर कोई ठगी का शिकार हो चुका है तो वह इस पोर्टल पर उस ऐप या लिंक को रिपोर्ट भी कर सकता है। यहां रिपोर्ट करने के बाद पुलिस या मंत्रालय उस ऐप या लिंक को संदिग्ध श्रेणी में डाल देगा, जिससे अन्य लोग ठगी से बच सकेंगे।

एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि साइबर ठगों से सतर्कता से बचाव हो सकता है। अगर कोई ऐप या लिंक भेजकर आपको इंस्टॉल या लिंक खोलने के लिए कहता है तो आप पहले उस ऐप या लिंक की जांच कर लें। एनसीआरपी पोर्टल पर यह ऑप्शन शुरू हुआ है। इसके अलावा ठग अधिकांश इंटरनैशनल नंबर के जरिए कॉल करते हैं, ऐसे में संचार साथी पोर्टल पर नंबर के बारे में पहले जानकारी हासिल कर लें।

आपका नंबर तो कहीं यूज नहीं हो रहा

यदि कोई आपके नाम से फर्जी नंबर इस्तेमाल कर रहा है तो संचार साथी पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसमें आप अपना नंबर डालकर पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहे हैं। अगर कोई फर्जी नंबर चल रहा है तो आप इसी वेबसाइट पर रिपोर्ट कर सकते हैं। विभाग उसकी जांच करने के बाद उसे बंद करा देगा।

संदिग्ध नंबर से कॉल तो रहें सावधान

एडीसीपी ने बताया कि संचार साथी पोर्टल पर आप संदिग्ध नंबर से आने वाली कॉल, मेसेज या वॉटसऐप पर आने वाल कॉल व मेसेज को भी रिपोर्ट कर सकते हैं। पोर्टल पर रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशन नाम के ऑप्शन में जाकर यह किया जा सकता है। जांच के बाद विभाग इस पर कार्रवाई करेगा। इस पोर्टल पर मंत्रालय को अलग-अलग राज्यों से 252875 से ज्यादा इनपुट प्राप्त हो चुके हैं, जिन पर उन्होंने कार्रवाई की है।

बंद किए गए प्रमुख ऐप

  1. ALFD
  2. ANGELBG APP
  3. AVIVAFTSE
  4. Block tigers
  5. Block up pro
  6. CGL-BMG
  7. OKX
  8. CHC-SES
  9. DHANIN-IA
  10. FHT
  11. GFSL
  12. SMC-INS MAX
  13. SMCLE APP
  14. SPX
  15. TECHSTARS
  16. TXICIC
  17. UICICR

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *