Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा 16 सालों से फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है. इस हफ्ते शो की टीआरपी में इजाफा हुआ और शो सेकंड नंबर पर आ गया है.  इस शो में दिलीप जोशी, नीतीश भलूनी, अमित भट्ट, मंदार चांदवडकर, सोनालिका जोशी, मुनमुन दत्ता, तन्मय वेकारिया जैसे एक्टर्स नजर आते हैं. इस शो का हर कैरेक्टर्स काफी फेमस है. सभी की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं.

तन्मय वेकारिया शो में बागा का रोल निभाते हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उनके कैरेक्टर की एक यूनिक स्टाइल है, जिसने फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. हाल ही में तन्मय वेकारिया ने बताया कि इस रोल ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी. 

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उन्होंने कहा, ’14 साल हो गए हैं शो में बागा को इंट्रोड्यूस किए. मैंने इसे कभी भी मुश्किल और आसान टास्क के तौर पर प्ले करने के बारे में नहीं सोचा. मुझे सिर्फ इतना पता है कि मुझे एक्ट करना है और मुझे सेट पर मेकअप के साथ बागा रहना है. मैं जो कर रहा हूं उसे मैं एंजॉय कर रहा हूं. इसलिए मेरे लिए बॉडी लैंग्वेज, पोस्चर, बाघा की तरह खड़े होने का तरीका या उसके बात करने का तरीका सीखना कभी मुश्किल नहीं रहा. ये सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी खास रोल को किस तरह से निभाते हैं. हम आमतौर सेट पर अच्छा समय बिताते हैं. सभी बहुत अच्छे हैं. मेकर, राइटर, डायरेक्टर, को-एक्टर्स दिलीप भाई, नवीना और किरण भाई सभी को-ऑपरेटिव हैं. मुझे शो का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है.’

कैसे बदली जिंदगी?

इसके अलावा एक्टर ने कहा, ‘हर एक्टर चाहता है कि जब वो पब्लिक में निकले तो सभी उसे पहचाने. इसीलिए असित भाई और भगवान को थैंक्यू कहता हूं कि उन्होंने ये मौका दिया. जिससे मुझे पहचान मिली. मैं जहां भी जाता हूं लोग मुझे पहचानते हैं. मेरी जिंदगी पॉजिटिव तरीके से बदली है.’

बता दें कि तन्मय ने नेम-फेम के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. एक समय था जब वो 700 रुपये की जॉब करते थे. इससे उनका खर्च भी नहीं चलता था. लेकिन आज वो एक पॉपुलर स्टार हैं. तारक मेहता में वो जेठालाल की दुकान में नौकरी करते हैं.

ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 36: ‘सिकंदर’ की वजह से ‘छावा’ नहीं बन पाएगी नंबर 1, फिर भी क्या ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *