Rana Sanga Controversy : राजपूत योद्धा राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन की विवादास्पद टिप्पणी से राजस्थान में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. वहीं अब दिल्ली में अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने भी इस मुद्दे पर विवादित बयान दे दिया है. 

एएनआई से बातचीत में अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि शिवाजी महाराज ने मराठाओं के कई राजाओं को मारा था और उनके राज्य पर कब्ज़ा किया था. शिवाजी महाराज की कोई इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं है कि उनको इतना बड़ा बताया जाता है. भारत में महाराणा सांगा बाबर को लाया था और महाराणा सांगा ने कई राजपूत राजाओं को मारा था.

क्या था रामजी लाल का बयान?

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है. उन्होंने कहा कि वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं.” सपा सांसद ने आगे कहा था कि वह जानना चाहते हैं कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था. मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.”

अखिलेश यादव पर बरसे अमित मालवीय

वहीं इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया दी और एक्स पर लिखा, “तुष्टिकरण में लिप्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने सांसद रामजी लाल की ओर से महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहने का समर्थन कर रहे हैं. यह सिर्फ राजपूत समाज ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान है. महाकुंभ पर भी लगातार की जा रही विकृत टिप्पणियां कोई अपवाद नहीं, बल्कि सपा की ओछी हिंदू-विरोधी मानसिकता का परिचय हैं, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा को प्रदेश की राजनीति के निचले पायदान पर धकेल दिया है.”

कांग्रेस नेता ने भी की सख्त एक्शन की मांग

न केवल राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, बल्कि कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए. सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि संसद में ऐसा प्रस्ताव लेकर आएं, जिससे इतिहास के महापुरुषों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों की संसद सदस्यता रद्द की जा सके.”

यह भी पढ़ें- ट्रंप के तेवर देख बुझ गई ड्रैगन की आग! चीनी प्रधानमंत्री बोले- टकराव नहीं बातचीत का विकल्प सही

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *