नई दिल्ली : सदियों के इंतजार, दशकों की कानूनी लड़ाई और आंदोलन के बाद आखिरकार अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर आकार ले चुका है। 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए तमाम हस्तियों को न्यौता दिया गया है। कुल 6200 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है जिसमें 4000 साधु-संत हैं। न्यौता राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भी गया है। डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी को भी गया है। लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उनसे उम्र, ठंड और सेहत को देखते हुए न आने की गुजारिश भी की है। बकौल राय दोनों दिग्गजों ने ये अनुरोध स्वीकार भी कर लिया है। इसका मतलब है कि जब अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी तब ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ का उद्घोष करने वाले न आडवाणी मौजूद रहेंगे और न ही आंदोलन के एक और प्रमुख चेहरा रहे मुरली मनोहर जोशी। मंदिर आंदोलन की नींव की ईंट रहे दोनों नेता अयोध्या में उस ऐतिहासिक पल का साक्षी नहीं बन पाएंगे।

Ramlala Pran Pratishtha

कहते हैं भगीरथ ने अपने तप से स्वर्ग से मां गंगा को धरती पर उतार दिया था। तब से ही असंभव से दिखने वाले काम को कर दिखाने के जज्बे को भगीरथ प्रयास कहा जाता है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी कहीं न कहीं आडवाणी के भगीरथ प्रयास का ही नतीजा है। मंदिर भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बना लेकिन उसके लिए आडवाणी ने जो संघर्ष किया, जिस तरह आंदोलन चलाया, उसे कभी नहीं भूला जा सकता। यहां तक कि उन्हें मुकदमे का भी सामना करना पड़ा। कुछ काम इतिहास में ऐसे होते हैं, जिनका पर्याय ही कोई चेहरा बन जाता है। उस ऐतिहासिक घटना का जिक्रभर कीजिए, आंखों के सामने सबसे पहले उस हस्ती का नाम या चेहरा सामने आ जाता है। नजीर के तौर पर, मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की बात आएगी तो खुद-ब-खुद बीपी सिंह का नाम कौंधेगा। दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश के जन्म का जब भी जिक्र होगा, आंखों के सामने इंदिरा गांधी की सूरत और उनका नाम ही आएगा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का जब भी जिक्र होगा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम जेहन में आएगा। इसी तरह जब-जब राम मंदिर और उसके लिए आंदोलन का जिक्र होगा तो लोगों को खुद-ब-खुद आडवाणी का नाम ही याद आएगा।

Ram Mandir invitation to LK Advani

आडवाणी को राम मंदिर उद्घाटन समारोह का न्यौता देते विश्व हिंदू परिषद के नेता

लाल कृष्ण आडवाणी न सिर्फ राम मंदिर आंदोलन के सारथी थे बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी के दमदार उदय के भी शिल्पी थे। 1990 में सोमनाथ से निकली उनकी रथयात्रा ने ही देशभर में मंदिर के पक्ष में एक लहर पैदा की। जब वह ‘सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वही बनाएंगे’ का उद्घोष करते थे तो रामभक्तों में एक अलग ही उत्साह का संचार होता था। उनकी रथ यात्रा के दौरान जब ‘एक धक्का और दो…’ का भी भड़काऊ नारा लगता था तो वह लोगों से अपील करते थे कि हिंदू तोड़ने में नहीं बल्कि जोड़ने में यकीन करते हैं। इस नारे की जगह ‘सौगंध राम की…’ नारा लगाया जाए। सोमनाथ से शुरू हुई रथयात्रा 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या पहुंचनी थी। लेकिन यूपी में प्रवेश से पहले ही उन्हें बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। तब बिहार में लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे। 30 अक्टूबर 1990 को जिस दिन रथ यात्रा को अयोध्या पहुंचना था उसी दिन यूपी के तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलाने क आदेश दिया था जिसमें कई कारसेवक मारे गए। घटना के 23 साल बाद सपा के संस्थापक ने जुलाई 2013 में कहा था कि उन्हें कारसेवकों पर गोली चलवाने का अफसोस है लेकिन उनके पास कोई दूसरा चारा भी नहीं था।

Advani and Joshi

राम मंदिर आंदोलन के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी के कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे थे मुरली मनोहर जोशी

लाल कृष्ण आडवाणी राम मंदिर आंदोलन का चेहरा थे लेकिन मुरली मनोहर जोशी भी उसके पोस्टर बॉय में से एक थे। जोशी बीजेपी के चोटी के नेताओं में शुमार थे। अटल-आडवाणी-जोशी की तिकड़ी मशहूर थी। जोशी राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर शामिल थे। जब बाबरी मस्जिद ढहाया गया तब जोशी भी आडवाणी के साथ मौजूद थे। उन्होंने भी मुकदमे का सामना किया। बाबरी के गिरने के बाद जोशी को गले लगाती उमा भारती की एक बहुचर्चित तस्वीर ने तब पूरे देश का ध्यान खींचा था।

Joshi and Uma

मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती की वो चर्चित तस्वीर

आडवाणी आज 96 साल के हैं और मुरली मनोहर जोशी 90 साल के। बीजेपी के दोनों दिग्गज नेता और ‘मार्गदर्शक’ उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं। उम्र और सेहत का तकाजा है कि जिस आंदोलन से उनकी घर-घर में पहचान बनी, जिस उद्देश्य से उन्होंने आंदोलन चलाया आज जब वह उद्देश्य पूरा हो रहा है तो उस ऐतिहासिक पल को खुद की आंखों से देखने के लिए वे वहां मौजूद नहीं रहेंगे। कम से कम चंपत राय का बयान तो यही इशारा करता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *