Balasore Tragedy भारतीय रेल के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी में एक है। 270 से अधिक मौत के अलावा कई लापता भी हैं। हालात से इमोशनल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का गला रुंधा गया। भावुक होकर बोले- ड्यूटी खत्म नहीं हुई है।

India

oi-Jyoti Bhaskar

Google Oneindia News
Balasore Tragedy

Balasore
Tragedy
इतनी
भयानक
है
कि
पीड़ितों
का
हाल
देखकर
कलेजा
फटने
लगता
है।
रेल
मंत्री
अश्विनी
वैष्णव
और
तमाम
सरकारी
मशीनरी
पीड़ितों
की
मदद
के
लिए
45
घंटे
से
अधिक
समय
से
मौके
पर
हैं।

हालात
इतने
खराब
हैं
कि
अपनों
से
बिछड़े
लोगों
को
वापस
मिलाने
में
कड़ी
चुनौती
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
रेस्क्यू
में
लगी
टीमें
बेस्ट
पॉसिबल
रिजल्ट
के
लिए
कोशिशों
में
जुटी
हैं।

इसी
बीच
रविवार
आधी
रात
को
रेल
मंत्री
अश्विनी
वैष्णव
की
एक
वीडियो
सामने
आई।
इसमें
उन्होंने
बचाया
कि
जिस
समय
वीडियो
रिकॉर्ड
हो
रहा
है
इतनी
देर
में
डैमेज
हुए
ट्रैक
की
रिपेयरिंग
के
बाद
सात
ट्रेन
क्रॉस
कर
चुकी
है।

हादसे
के
कारण
अपनों
से
बिछ़ड़े
और
लापता
लोगों
को
परिजनों
से
मिलाने
के
सवाल
पर
रेल
मंत्री
का
गला
रुंधा
गया।
भावुक
होकर
बोले-
ड्यूटी
खत्म
नहीं
हुई
है।
लोगों
को
उनके
परिवार
तक
पहुंचाने
का
हर
संभव
प्रयास
किया
जा
रहा
है।

बता
दें
कि
बालासोर
हादसे
में
तीन
ट्रेनों
की
टक्कर
हुई।
इसमें
एक
गुड्स
ट्रेन
यानी
मालगाड़ी
थी।
दो
यात्री
ट्रेनों
में
दो
हजार
से
अधिक
पैसेंजर
सवार
थे।
हादसा
इतना
भयानक
था
कि
घटनास्थल
पर
ही
लगभग
100
लोगों
की
मौत
हो
गई।

इसे भी पढ़ें-Balasore: ट्रैक बहाल, पटरी पर दौड़ी पहली गाड़ी, 15 सेकेंड में हाथ जोड़ते दिखे रेल मंत्री, नेटिजन्स क्या बोले?इसे
भी
पढ़ें-Balasore:
ट्रैक
बहाल,
पटरी
पर
दौड़ी
पहली
गाड़ी,
15
सेकेंड
में
हाथ
जोड़ते
दिखे
रेल
मंत्री,
नेटिजन्स
क्या
बोले?

  • ओडिशा रेल दुर्घटना: सीट की अदला-बदली ने बचाई पिता-पुत्री की जान, बेटी ‘विंडो सीट’ पर बैठने की कर रही थी जिद
  • Odisha Train Accident: पटरी पर मिली प्रेम कविता वाली रंग बिरंगी डायरी, शायर जिंदा है या नहीं ?
  • कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से यशवंतपुर एक्सप्रेस के आखिरी 2 कोच टकराए, रेलवे ने बताया कैसे हुआ ट्रेन हादसा
  • Odisha Train Accident: ‘कवच’ को लेकर कांग्रेस का हमला, कहा- ये यात्रियों की नहीं पीएम मोदी की सुरक्षा कर रहा
  • Odisha Train Accident: अब तक 275 की मौत, CM पटनायक ने किया फ्री बस सेवा का ऐलान
  • बालासोर रेल हादसे के बाद बदल सकती है रेलवे की पूरी रणनीति, क्या रुकेगी नई ट्रेनों की रफ्तार?
  • बालासोर रेल दुर्घटना: रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा विमान किराया, त्रासदी में भी लूट! कहां हो सरकार?
  • बालासोर हादसे में एक साथ तीन भाइयों की मौत, खबर सुनते ही पत्नियां बेहोश, उजड़ गया परिवार
  • अभिषेक बनर्जी से सुवेंदु अधिकारी ने पूछा- आपकी ‘ममता आंटी’ ने दिया था इस्तीफा
  • ओडिशा रेल दुर्घटना: रेल मंत्री ने बताया- किस गलती से हुआ यह भीषण हादसा? जिम्मेदार लोगों की भी हुई पहचान
  • Odisha Train Accident: बालासोर में ट्रैक को ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम, लगे 1000 लोग
  • Odisha Train Accident: दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों के ड्राइवर और गार्ड का क्या हुआ? रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी

English summary

balasore tragedy rail minister emotional on missing people says duty not over

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *