PM Modi In Uttarakhand: पीएम मोदी आज (6 मार्च) उत्तराखंड दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद हर्षिल में एक रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने सबसे पहले उत्तराखंड के माणा गांव में हुए हिमस्खलन में हुई मजदूरों की मौतों पर शोक जाहिर किया. उन्होंने कहा माणा में जो हादसा हुआ है उसके प्रति दुख व्यक्त करता हूं. मैं हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके बाद पीएम मोदी ने उत्तराखंड की अपनी पुरानी यात्राओं को याद किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन नहीं होना चाहिए. यहां हमेशा टूरिज्म ऑन रहना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तराखंड की ये भूमि की ये देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत है. चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद है. मैं मानता हूं कि मां गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा हूं और सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं. मैंने कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. कुछ महीने पहले मुझे ये अनुभूति हुई कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. ये उनका स्नेह ही है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं.’

‘कोई भी सीजन हो, टूरिज्म ऑन रहे’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए गया था, मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा, वो शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे, लेकिन उसके पीछे की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी. बाबा केदार के आशीर्वाद से वो शब्द, वो भाव, सच्चाई और हकीकत में बदल रहे हैं. ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है. मैं चाहता हूं कि कोई भी सीजन हो, टूरिज्म ऑन रहे. सर्दियों में रेसॉर्ट खाली पड़े रहते हैं, ये आर्थिक असंतुलन पैदा करता है. अगर देश विदेश के लोग आएं तो यहां की आध्यात्मिक आभा का वास्तविक परिचय मिलेगा.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. केदारनाथ रोपवे को केंद्रीय कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है. इन रोपवे प्रोजेक्ट पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे.

खबर में अपडेशन जारी है…

यह भी पढ़ें…

PM Modi In Uttarakhand: उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, मुखवा में की गंगा पूजा; स्वागत में फूलों से सजा गांव

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *