Sisterrrfsdbfh 1742007569596 174

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी के नए प्यार गौरी स्प्रेट के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया है। आमिर और गौरी की पहली मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन फिर दोनों का संपर्क टूट गया। सालों बाद जब दोनों फिर मिले, तो यह रिश्ता गहरी दोस्ती से प्यार में बदल गया।

आमिर खान के मुताबिक, वह और गौरी पिछले 18 महीनों से चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिल रहे थे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस का दावा है कि आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव के साथ गौरी स्प्रेट भी मौजूद थीं।

सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के सेट पर मनाई होली, बिना ब्रेक लिए जारी रखा काम

इरफान पठान की शादी की सालगिरह में दिखी गौरी?

दरअसल, यह वीडियो पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग की शादी की सालगिरह का है।

  • इरफान और सफा ने फरवरी में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी क्रिकेट और बॉलीवुड इंडस्ट्री के खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट की थी।
  • इस पार्टी में आमिर खान अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ पहुंचे थे।
  • वीडियो में आमिर के ठीक पीछे एक महिला पर्पल ड्रेस में खड़ी नजर आ रही हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स गौरी स्प्रेट बता रहे हैं।
  • एक अन्य तस्वीर में भी गौरी को आमिर के साथ देखा गया है, जिससे फैंस के बीच उनकी मौजूदगी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

गौरी स्प्रेट कौन हैं?

  • बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रेट और आमिर खान पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं।
  • दिलचस्प बात यह है कि गौरी ने आमिर की सिर्फ दो फिल्में – ‘दिल चाहता है’ और ‘लगान’ देखी हैं।
  • उनके मुताबिक, वह आमिर को सुपरस्टार नहीं, बल्कि आम इंसान की तरह जानती हैं।
  • आमिर खान, दो शादियां टूटने के बाद गौरी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं।
  • दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए मुंबई से बेंगलुरु के बीच लगातार सफर कर रहे हैं।

क्या आमिर खान तीसरी शादी करेंगे?

हालांकि, आमिर खान और गौरी स्प्रेट के रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या आमिर खान जल्द ही तीसरी शादी का ऐलान करेंगे या यह रिश्ता अभी ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। फैंस को अब उनकी ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *