Last Updated:

Thane News: ठाणे के कासार वडवली पुलिस थाने के अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ ऐसा काम किया जिसे सुनकर उसके परिवार वालों की रूह कांप गए.

कमरे में 1 महिला 2 मर्द, रात कर भर कर रहे थे बस एक काम, सुबह होते ही...

दोनों दोस्त एक तीसरे दोस्त के घर रातभर बातें कर रहे थे. (फोटो AI)

हाइलाइट्स

  • ठाणे में युवक ने दोस्त का कान काटा.
  • मामूली विवाद पर कान काटने की घटना.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ठाणे: कासार वडवली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक युवक ने अपने ही दोस्त का कान काट लिया. दोनों दोस्त एक तीसरे दोस्त के घर रातभर बातें कर रहे थे, तभी सुबह किसी बात पर उनमें विवाद हो गया और देखते ही देखते बात बहुत आगे बढ़ गई. विवाद के बाद एक ने दूसरे का कान काट लिया. पीड़ित युवक की शिकायत पर कासार वडवली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ठाणे के कासार वडवली पुलिस थाने के अंतर्गत पीड़ित युवक की एक दोस्त रहती है. हाल ही में उस दोस्त की एक सर्जरी हुई थी. इसलिए घटना के दिन 25 फरवरी को पीड़ित युवक अपनी दोस्त का हालचाल पूछने उसके घर आया था. इस दौरान उसने उसी इमारत में रहने वाले अपने एक दोस्त को भी बुला लिया.

पढ़ें- मुंबई में आग का गोला बनी 57 मंजिला बिल्डिंग, हर तरफ धुआं-धुआं

रात भर की बात फिर…
तीनों एक रूम में बैठकर बातें कर रहे थे. उनकी बातचीत सुबह तक चलती रही. इसी दौरान किसी मामूली बात पर पीड़ित युवक और दोस्त के बीच विवाद हो गया. अचानक शुरू हुआ विवाद बढ़ गया और इमारत में रहने वाले दोस्त ने मिलने आए दोस्त का कान काट लिया. यह काट इतना भयंकर था कि पीड़ित युवक का कान फट गया और काफी खून बहने लगा.

क्यों हुआ विवाद हो रही है जांच
इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने कासार वडवली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया और घायल युवक को ठाणे जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अब यह विवाद किस कारण से हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस कारण की जांच कर रही है.

homenation

कमरे में 1 महिला 2 मर्द, रात कर भर कर रहे थे बस एक काम, सुबह होते ही…

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *