लंदन: पाकिस्तान इंटरनेशनल लेवल पर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। नसीम शाह, सैम अयूब और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के टॉप के क्रिकेटरों को द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में कोई खरीदार नहीं मिला, जबकि पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने नाम दिए थे। पाकिस्तान के 45 पुरुष और पांच महिला क्रिकेटरों के नाम ड्राफ्ट में थे। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के दौरान खाली स्टेडियमों और भयंकर बदइंतजामी की वजह से वह पहले ही शर्मसार था।नसीम और शादाब शीर्ष वर्ग में थे जिसमें कीमत 120000 पाउंड थी जबकि अयूब 78500 पाउंड वाले वर्ग में था। महिला क्रिकेटरों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद और जावेरिया रऊफ जैसी खिलाड़ियों के नाम थे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिले। इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों द्वारा द हंड्रेड की टीमों में हिस्सा खरीदना इसकी एक वजह हो सकती है।

इस समय चार आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस (ओवल इंविंसिबल्स), लखनऊ सुपर जाइंट्स (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स), सनराइजर्स हैदराबाद (नार्दर्न सुपरचार्जर्स) और दिल्ली कैपिटल्स (सदर्न ब्रेव) की द हंड्रेड टीमों में हिस्सेदारी है। इनके अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी संजय गोविल ने वेल्श फायर में 50 प्रतिशत हिस्सा ले रखा है। इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटरों का सीमित ओवरों के प्रारूप में खराब फॉर्म भी उनके नहीं खरीदे जाने की वजह है।

क्यों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एसए20 के बाद द हंड्रेड में किसी ने पूछा तक नहीं?
विजडन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मालिकों की ओर से आने वाले निवेश के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा सकता है। चार आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों ने द हंड्रेड टीमों में हिस्सेदारी खरीदी थी। ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड गोल्ड ने पिछले महीने जोर देकर कहा था कि आईपीएल के द हंड्रेड में निवेश आने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी प्रभावित नहीं होगी, लेकिन पाकिस्तान से रिश्तों का असर पाकिस्तानी खिलाड़ियों न पड़े यह संभव कैसे? यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका की दक्षिण अफ्रीका 20 की सभी छह टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी के सह-स्वामित्व में हैं और अब तक एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी लीग में नहीं खेला है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2008 में भाग लिया था, लेकिन 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी गई है।

द हंड्रेड ड्राफ्ट-2025 के लिए रजिस्टर करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. शादाब खान: 120,000 पाउंड
  2. नसीम शाह: 120,000 पाउंड
  3. मोहम्मद आमिर: 78,500 पाउंड
  4. सैम अयूब: 78,500 पाउंड
  5. इमाद वसीम: 78,500 पाउंड
  6. हसन अली: 63,000 पाउंड
  7. मोहम्मद हसनैन: 63,000 पाउंड
  8. जमान खान: 63,000 पाउंड
  9. आजम खान: 52,000 पाउंड
  10. उसामा मीर: 52,000 पाउंड
  11. शान मसूद: 41,500 पाउंड
  12. मोहम्मद अब्बास
  13. नौमान अली
  14. हैदर अली
  15. मोहम्मद अली
  16. सलमान अली आगा
  17. अजान अवैस
  18. अम्माद बट
  19. अहमद दानियाल
  20. साहिबजादा फरहान
  21. समीन गुल
  22. मुहम्मद हारिस
  23. मुहम्मद इमरान जूनियर
  24. इमाम-उल-हक
  25. सलमान इरशाद
  26. तैजुल इस्लाम
  27. आमिर जमाल
  28. साजिद खान
  29. उस्मान खान
  30. जहानदाद खान
  31. हसीबुल्लाह खान
  32. इरफान खान नियाजी
  33. चौधरी साद मसूद
  34. मुहम्मद मूसा
  35. ख्वाजा नफे
  36. रोहेल नजीर
  37. मुहम्मद नवाज
  38. अब्दुल्ला शफीक
  39. हुनैन शाह
  40. खुर्रम शहजाद
  41. सऊद शकील
  42. मुहम्मद तलत
  43. इहसान उल्लाह
  44. अमीर यामीन
  45. मोहम्मद जीशान

(भाषा के इनपुट के साथ)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *