Last Updated:

Giridih Violence: गिरीडीह जिले के गोडथंबा में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी, आगजनी और वाहन जलाने की घटनाएं हुईं. गिरीडीह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और एसपी स्…और पढ़ें

होली पर गिरीडीह में हिंसा और आगजनी, 6 दुकानें जलाई गईं, SP खुद कर रहे निगरानी

गिरिडीह हिंसा में आगजनी की तस्वीर.

हाइलाइट्स

  • गिरीडीह में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प हुई.
  • गिरीडी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, निगरानी जारी.
  • गिरीडीह में हुई हिंसा में कई दुकानें और वाहन जलाए गए.

गिरीडीह/एजाज अहमद. झारखंड के गिरीडीह जिले के गोडथंबा ओपी थाना क्षेत्र में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हिंसा के दौरान जहां एक ओर दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई, कई लोग घायल हुए वहीं दूसरी ओर आगजनी की भी घटना हुई जिसमें दुकानें जलाईं गईं और एक चार पहिया वाहन और कुछ मोटर साइकिल जलकर राख हो गया. हालांकि समय रहते पुलिस प्रशासन की तत्परता ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया है.गिरीडीह पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है.

गिरीडीह पुलिस ने मौके पर हालात को संभाल लिया है, लेकिन होली के दिन हिंसा ने इलाके का माहौल बिगाड़ दिया है. बताया जा रहा है कि विवाद तब शुरू हुआ जब एक समुदाय विशेष के लोगों ने एक मस्जिद गली में जुलूस के प्रवेश का विरोध किया गया. जबरन प्रवेश के प्रयास के दौरान पथराव हुआ जिससे तनाव और बढ़ गया। झड़प के दौरान आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी दुकानें एक ही समुदाय की थीं.

इसके अलावा एक चार चक्का वाहन और सात मोटरसाइकिल को भी उपद्रवियों ने आग लगा दी गई. आग की चपेट में आई एक मोटरसाइकिल स्थानीय भाजपा नेता की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. झड़प में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. फिलहाल वीडियो फुटेज और तस्वीरों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

हालांकि, क्षेत्र में अब भी तनाव व्याप्त है और स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है. इस पूरी घटना पर गिरिडीह एसपी विमल कुमार खुद नजर बनाए हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश जिस सामाजिक तत्वों की है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी. इस बीच जानकारी है कि गिरिडीह जिले के घोड़थंबा में होली जुलूस के दौरान हुए दो समुदायों के बीच हिंसक झड़क फिलहाल शांत है.

homejharkhand

होली पर गिरीडीह में हिंसा और आगजनी, 6 दुकानें जलाई गईं, SP खुद कर रहे निगरानी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *