Last Updated:
Bihar Crime News: बिहार में पुलिस पर अपराधियों के हमले बढ़ रहे हैं. एएसआई राजीव रंजन और संतोष कुमार की हत्या से हड़कंप मच गया. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपराधियों को चेतावनी दी और पुलिस को खुली छूट.
हाइलाइट्स
- बिहार में पुलिस पर अपराधियों के हमले बढ़े तो सरकार भी सख्त हुई.
- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
- मुंगेर पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया, आगे भी एक्शन होगा.
पटना. बिहार में इन दिनों पुलिस पर लगातार अपराधी हमले कर रहे हैं. गुरुवार (13 मार्च) को जहां अररिया में जिस तरह एएसआई राजीव रंजन पर हमले में मौत खबर आई इससे हड़कंप मच गया.इसके एक दिन बाद ही शुक्रवार यानी 14 मार्च को मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई. इस घटना ने बिहार के पुलिस महकमें के ढीले रवैये पर जहां सवाल उठा दिया, वहीं सियासी गलियारों में पारा चढ़ गया. कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए जाने लगे.इसी बीच इसके अगले दिन शनिवार को खबर आई कि मुंगेर पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर कर दिया. हालांकि, गुड्डू यादव नाम के अपराधी के पैर में गोली लगी, लेकिन पुलिस की सख्ती की चर्चा आम हो गई. अब इसी मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अपराधी जिस भाषा में समझते हैं, उसी भाषा में कार्रवाई की जाएगी, इसका सीधा निर्देश है.
विजय कुमार सिन्हा ने एएसआई संतोष कुमार की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा, इस तरह की मानसिकता को कभी बढ़ने नहीं दिया जाएगा. अराजकता फैलाने वाले असुर प्रवृति के लोगों को कुचला जाएगा. एनडीए सरकार जंगलराज को समाप्त करने के लिए ही आई है. अटल बिहारी ने सुशासन स्थापित करने के लिए नीतीश कुमार को यहां भेजा था. हम लोगों ने सत्ता से समझौता नहीं किया और न ही सुशासन से समझौता किया.
एएसआई संतोष सिंह पर हुआ था हमला
बता दें कि मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर गांव में 14 मार्च को दो पक्षों का झगड़ा शांत करवाने के लिए पहुंचे एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था. हमले में घायल एएसआई की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस का एक्शन किया और कई आरोपियों को पकड़ा है. इसी क्रम में एक अपराधी गुड्डू यादव जब पुलिस गिरफ्त से भागने लगा तो उसका एनकाउंटर किया गया, हालांकि गोली उसके पैर में लगी.
अररिया में भी हुई थी एएसआई की हत्या
बीते 13 मार्च को बिहार के अररिया जिले में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी बुधवार रात एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इसी दौरान कथित तौर पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इस घटना में उनकी मौत हो गई. हालांकि, अररिया पुलिस ने हत्या की बात से इनकार किया था और पुलिस एक्शन के दौरान उनके बेहोश होकर गिरने के बाद मौत की बात कही थी. बता दें कि राजीव रंजन मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे.
March 15, 2025, 15:21 IST
जिस भाषा में क्रिमिनल समझे,वैसे ही..CM योगी की जुबान बोलने लगे बिहार डिप्टी CM