झारखंड CM सोरेन के प्रस्तावक रहे मंडल मुर्मू को मिली धमकी, सिर काटने पर रखा 50 लाख का इनाम

मंडल मुर्मू

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बरहेट विधानसभा सीट से प्रस्तावक मंडल मुर्मू के सिर को काटने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देने की बात सामने आई है. आरोपी शख्स ने लिखा कि मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. दरअसल, मुर्मू हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद से लोगों में मंडल मुर्मू के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. इसी बीच सेल्स एंड सर्विस नामक व्हाट्सएप ग्रुप में साहुल हांसदा नामक युवक ने एक आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए लिखा कि जो भी मंडल का सिर काटेगा ,उसको 50 लाख रुपया देकर सम्मानित किया जाएगा, सिद्धू कान्हू वैसी समिति की ओर से.”

कुछ ही समय में ये व्हाट्सएप चैट वायरल होने लगा. पुलिस को इसकी सूचना मिली. व्हाट्सएप चैट वायरल होते ही दुमका पुलिस ने तत्काल दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदडीह गांव के रहने वाले साहुल हांसदा नामक युवक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

आरोपी को गिरफ्तार करके एफआईआर दर्ज

सिर काटने पर 50 लाख के इनाम वाली व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद ही पुलिस ने पूरे मामले को लेकर आरोपी मैसेज करने वाले युवक साहुल हंसदा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले साहुल हांसदा को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्यों बनाया था व्हाट्सएप ग्रुप?

मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री को लेकर सेल्स एंड सर्विस नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. साहुल हांसदा के साथ-साथ उसके कई अन्य दोस्त भी जुड़े हुए थे. इसमें किसी को पुरानी मोटरसाइकिल बेचनी हो या खरीदनी हो उससे संबंधित लोग जानकारी शेयर की जाती थी. इसी सेल्स एंड सर्विस नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू के भाजपा में जाने से संबंधित एक पेपर कटिंग किसी शख्स ने शेयर किया. उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए साहुल हांसदा ने गुस्से में आकर लिख दिया कि जो भी मंडल मुर्मू का सिर काटेगा , उसे 50 लाख रुपए इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.

इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सह बीजेपी के सरायकेला से प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “यह राजनीति का निम्नतम स्तर है. ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. “मंडल मुर्मू हुल क्रांति के महानायक शहीद सिद्धू कान्हू के छठे वंशज हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है, वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट से प्रस्तावक भी हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *