
रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा अपडेट. (फोटो- pti)
टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब भारतीय टीम का जून में मैदान पर उतरेगी. उसे इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, अगर वह खेलते हैं तो कप्तानी करेंगे या नहीं? ये सभी सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसे दौरे के दौरान ऐसी भी खबरें आईं थीं कि रोहित टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, बात में उन्होंने संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया था. अब उनकी कप्तानी पर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा अपडेट
चैंपियन ट्रॉफी की जीत के बाद रोहित शर्मा के करियर में एक बड़ा मोड़ आ गया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को एक और बड़े दौरे पर टीम की कप्तानी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उसके चयन पैनल का समर्थन मिल गया है. यानी रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बने रहने की पूरी संभावना है. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत रोहित के टेस्ट करियर को लम्बा खींच सकती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उठे थे कप्तानी पर सवाल
टीम इंडिया को 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान अपने खराब प्रदर्शन के चलते रोहित ने सीरीज के आखिरी मैच में ना खेलने का फैसला लिया था. रोहित शर्मा के रेस्ट लेते ही फैंस के बीच यह अफवाह उड़ने लगी कि वह इस सीरीज के खत्म होते ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वहीं, कुछ दिग्गजों का भी मानना था कि रोहित को टेस्ट फॉर्मेट छोड़ देना चाहिए. लेकिन रोहित ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक बड़ा बयान दिया था.
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा था, ‘अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा. पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है. बाहर लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे.’ रोहित ने इस सीरीज के 3 मैचों में 3, 6, 10, 2 और 9 रन की पारियां खेली थीं. यानी भारतीय कप्तान ने 5 पारियों में 6.20 की औसत से कुल 31 रन बनाए थे. जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि इंग्लैंड सीरीज में बीसीसीआई एक नए कप्तान के साथ जा सकती है. लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है.