काबुल: अफगानिस्‍तान में अशरफ गनी को सत्‍ता से हटाकर साल 2021 में सत्‍ता में आए तालिबान के अंदर ही अब जंग तेज हो गई है। इस लड़ाई के दो मुख्‍य किरदार तालिबान सुप्रीमो हैबतुल्‍ला अखुंदजादा और गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्‍कानी हैं। सिराजुद्दीन हक्‍कानी अफगानिस्‍तान के हक्‍कानी नेटवर्क का चीफ है और अमेरिका का मोस्‍ट वांटेड आतंकी है। ताजा घटनाक्रम में अब अफगान मीडिया ने दावा किया है कि सिराजुद्दीन हक्‍कानी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इससे पहले हक्‍कानी तालिबानी सुप्रीमो हैबतुल्‍ला से विवाद के बाद यूएई और सऊदी अरब के दौरे पर चला गया था और करीब 50 दिनों तक लौटा ही नहीं। अब हक्‍कानी लौट आया है और रिपोर्ट के मुताबिक उसने ‘इस्‍तीफा’ दे दिया है जिसे तालिबानी चीफ ने स्‍वीकार भी कर लिया है। असल में तालिबान के अंदर कंधारी बनाम काबुल गुट के वर्चस्‍व का विवाद चल रहा है। हैबतुल्‍ला अखुंदजादा कंधार में रहता है और वहीं से सरकार चलाता है। वहीं हक्‍कानी की मंशा है कि वह अफगानिस्‍तान पर राज करे। हक्‍कानी के पास पहले काबुल की सुरक्षा थी लेकिन उसे भी हैबतुल्‍ला ने ले लिया है। अब यूएई से लौटने के बाद हक्‍कानी खोश्‍त प्रांत चला गया है जो उसका गढ़ है। करीब 52 दिन बाद सिराजुद्दीन हक्‍कानी अफगान जनता के सामने आया है। उसे डर सता रहा है कि अगर काबुल गया तो उसकी भी चाचा खलीलुर्रहमान हक्‍कानी की तरह से हत्‍या कर दी जा सकती है।

तालिबान सुप्रीमो ने सत्‍ता पर पकड़ मजबूत की

पाकिस्‍तानी मीडिया का दावा है कि खलीलुर्रहमान की हत्‍या के पीछे तालिबान के अंदर चल रहा सत्‍ता संघर्ष है। वहीं तालिबान का कहना है कि खलीलुर्रहमान की हत्‍या की साजिश पाकिस्‍तान से रची गई थी और इसमें आईएसआई का हाथ है। कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान सेना इस समय हैबतुल्‍ला अखुंदजादा से मिल गई है और हक्‍कानी को निपटाने की कोशिश हो रही है। अफगान मीडिया के मुताबिक हैबतुल्‍ला अखुंदजादा ने सिराजुद्दीन हक्‍कानी की जगह पर इब्राहिम सद्र को नया गृहमंत्री नियुक्‍त भी कर दिया है। सद्र इस समय अफगानिस्‍तान का उप गृहमंत्री है। तालिबान के सदस्‍यों ने शुक्रवार को जुमे की नवाज के दौरान खोश्‍त जिले के एक मस्जिद का वीडियो जारी किया है जिसमें सिराजुद्दीन हक्‍कानी नजर आ रहा है। इससे एक दिन पहले ही कंधार में एक अहम उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई थी जिसमें सिराजुद्दीन हक्‍कानी शामिल नहीं हुआ था। इस बैठक में तालिबान का रक्षा मंत्री मुल्‍ला याकूब और उप गृहमंत्री इब्राहिम सद्र शामिल हुआ था। पिछले करीब दो महीने में जब हक्‍कानी यूएई में रहा तब तालिबान चीफ ने कई नियुक्तियां करके अहम बदलाव किए थे। हैबतुल्‍ला ने अपने लोगों को अहम प्रांतों का गवर्नर बना दिया था। सद्र के बारे में कहा जाता है कि वह हैबतुल्‍ला का बेहद करीबी है और अपने रहस्‍यात्‍मक व्‍यवहार और प्रभाव के लिए जाना जाता है। वह बहुत ही कम सार्वजनिक रूप से सामने आता है और अखुंदजादा के इशारे पर ही काम करता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *