राजस्थान के किसानों के लिए डबल इंजन वाला बेनिफिट
बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किसान सम्मान निधि के तौर पर किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपए मिलते थे। लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही किसान सम्मान निधि में 2,000 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 6,000 की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपए कर दिया गया था। वहीं हाल ही पेश किए गए बजट में किसान सम्मान निधि में एक हजार की बढ़ोतरी और की गई है। ऐसे में राजस्थान के किसानों को इसके तहत प्रतिवर्ष 9,000 रुपए मिलेंगे। खुशी की बात यह है कि सोमवार 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे।
72 लाख किसानों को मिलेंगे 1400 करोड़ रुपए
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त सोमवार 24 फरवरी को रिलीज की जाएगी। पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे और देशभर के किसानों को सम्मान निधि राशि वितरित करेंगे। राजस्थान के करीब 72 लाख किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं जिनके बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की जाएगी। दक ने बताया कि राजस्थान के किसानों के बैंक खातों में करीब 1400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
दुर्गापुरा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
बिहार के भागलपुर में सोमवार यानी आज दोपहर दो बजे किसान सम्मान समारोह होगा। तब राजस्थान के जयपुर स्थित कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे जिनमें से अधिकतर कार्यक्रमों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा। मंत्री दक का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 18 किश्तों के माध्यम से देश के 11 करोड़ से भी अधिक किसान परिवारों को 3.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जा चुकी है।
आज राजस्थान के किसानों को मिलेगी 2 हजार की किश्त
उल्लेखनीय है कि देशभर के किसानों को आज केंद्र सरकार की ओर से 2 हजार की किश्त ट्रांसफर की जाएगी। राजस्थान के किसानों को भी लिहाजा 2 हजार की रकम ही मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि के लिए प्रदेश सरकार अलग से घोषणा करेगी। ऐसी जानकारी दी गई है।