भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकमयुनिकेशन (DoT) ने 5G Innovation Hackathon 2025 का ऐलान कर दिया है. 6 महीने तक चलने वाली इस पहल का मकसद 5G पावर्ड सॉल्यूशन को बढ़ावा देना है. इसका मकसद इंडस्ट्रीयल और सामाजिक स्तर पर टेक्नोलॉजी को लेकर आने वाली प्रोब्लम को दूर करना है.
DoT का यह Hackathon 2025 स्टूडेंड, स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स के लिए ओपेन है, इसका मकसद किसी भी टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट पर आर्थिक सहायता देना शामिल है, जिसमें वह करीब 100 5G लैब्स का एक्सेस कर सकेंगे और अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने पर काम कर सकेंगे.
Hackathon 2025 के इनवाट्स
Hackathon 2025 के तहत उन प्रोपजल को इनवाइट किया गया है, जिसका फोकस 5G एप्लीकेशन्स पर है, जिसमें AI पर चलने वाले नेटवर्क, IoT इनेबल सॉल्यूशन, 5G ब्रॉडकास्टिंग, स्मार्ट हेल्थ, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और क्वाटंम कम्युनिकेशनस आदि शामिल हैं. यहां पार्टिसिपेंट्स की मदद की जाएगी ताकि वे अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन
सब्मिट करना होगा अपना प्रपोजल
Hackathon 2025 के अंदर कई स्टेज्स को शामिल किया है. पहले स्टेज के तहत आइडिया प्रपोजल को सब्मिट करना होगा और आखिर में जिसका आइडिया जीतेगा, उसको ईनाम के रूप में बड़ी रकम मिलेगी. 1 नंबर पर आने वाले 5 लाख रुपये. रनरअप के लिए 3 लाख और सेकेंड रनरअप को 1.50 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा बेस्ट आइडिया और मोस्ट इनोवेटिव प्रोटोटाइप को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे.
पहले रीजनल स्तर पर होगा सिलेक्शन
रीजनल स्तर पर टीम का सिलेक्शन होगा, जिसमें 150-200 प्रपोजल्स शामिल होंगे. इस चुनाव के बाद उन प्रपोजल्स को बेहतर बनाने के लिए गाइडलाइंस दी जाएंगी. इसके बाद टॉप-25-50 टीम प्रगति फेस में जाएंगी, जहां हर किसी को 1 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा. बताते चलें कि किसी भी आइडिये को अगर पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) में कंवर्ट किया जाता है तो आईपीआर फाइलिंग के लिए आवश्यक सहायता भी दी जाएगी.
सितंबर में होगी फाइनल की शुरुआत
Hackathon 2025 के फाइनल स्टेज की शुरुआत सितंबर 2025 में होगी, जहां पर टीम्स को अपने प्रोटोटाइप्स को पेश करना होगा. यहां ऐवेल्यूशन के लिए सरकार के द्वारा तैयार की गई एक्सपर्ट की टीम होगी, जिसमें 5-7 एक्सपर्ट होंगे. यहां ऐवेल्यूशन कई क्राइटेरिया पर फोकस होगा.
यह भी पढ़ें: 2030 में कैसे होंगे स्मार्टफोन? सिंगल चार्ज में हफ्ते भर चलेगी बैटरी
IMC 2025 में करना होगा आइडिया शोकेश
विनर का ऐलान अक्तूबर 2025 में होगा और उस टीम को अपनी इनोवेशन इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 (IMC 2025) के दौरान शोकेश करनी होगी. इस प्रोग्राम के तहत करीब 1.5 करोड़ रुपये बजट तैयार किया गया है, जहां आइडियो पर फंडिंग, IPR में सहायत, मेंटोरशिप और ऑपरेशनल कॉस्ट शामिल है.