सरकारी डॉक्टरों पर मेहरबान CM ममता, वेतन में बड़ा इजाफा, RG Kar केस के दोषियों को मिले कड़ी सजा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सरकारी डॉक्टरों का वेतन 10,000 रुपए से 15,000 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहीं ममता बनर्जी ने राज्य में मेडिकल कॉलेजों की सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए दो-दो करोड़ रुपए के कोष की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से बलात्कार के बाद उसकी हत्या के जिम्मेदार लोगों के लिए सोमवार को कठोर सजा की मांग की.

पिछले साल नौ अगस्त को कोलकाता के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर (31) से बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था. निचली अदालत ने दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई. मामला अभी कलकत्ता हाईकोर्ट में लंबित है.

आरजी कर केस पीड़िता को बताया बहन

सीएम ममता बनर्जी ने जान गंवाने वाली महिला डॉक्टर को अपनी बहन बताया और पीड़िता के माता-पिता के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. महिला डॉक्टर की अस्पताल में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी. धनो धन्यो ऑडिटोरियम में वरिष्ठ एवं जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों की एक विशेष सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला और अपराजिता विधेयक पेश करने पर जोर दिया, जिसमें बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है.

रेप के दोषियों के लिए मृत्युदंड

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आरजी कर अस्पताल में मारी गई बहन के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. हम इस मामले में उचित सजा की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतरी थी. हमारी सरकार ने अपराजिता विधेयक पारित किया था, लेकिन यह अब भी (राष्ट्रपति के पास) लंबित है.

अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) विधेयक, 2024 को पिछले सितंबर में पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया था. विधेयक में बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है, यदि उनके अपराध के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वह अचेत अवस्था में चली जाती है.

आज कोई लैंगिक असमानता नहीं

उन्होंने कहा कि मैं अपने भाइयों को हमारी बहनों की सुरक्षा करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी सौंपती हूं. आज, कोई लैंगिक असमानता नहीं है, जो एक बहुत ही सकारात्मक माहौल है. सरकार निश्चित रूप से अपना काम करेगी, लेकिन मेरा मानना है कि आप (भाई) इस मामले में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में, तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लंबित विधेयक पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की, जिसे राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा था.

सरकारी डॉक्टरों का बढ़ाया वेतन

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए सीनियर डॉक्टरों के लिए 15000 रुपए और ट्रेनी, हाउस स्टाफ तथा स्नातकोत्तर ट्रेनी डॉक्टरों सहित जूनियर डॉक्टरों के लिए 10,000 रुपए की वेतन वृद्धि की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टरों को कई चीजें सिखाते हैं. मैं सीनियर डॉक्टरों से अनुरोध करूंगी कि वे सी-सेक्शन हो या हृदय संबंधी सर्जरी, सब कुछ जूनियर पर न छोड़ें. सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवा के कम से कम आठ घंटे दें और फिर अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस करें. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.

प्रसव के बाद एक महिला की मौत

ममता बनर्जी ने सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए कार्यस्थल से दूरी की सीमा भी 20 किलोमीटर से बढ़ाकर 30 किलोमीटर कर दी. इस साल की शुरुआत में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित तौर पर एक्सपायर्ड इंट्रावेनस फ्लूइड दिए जाने के कारण प्रसव के बाद एक महिला की मौत और चार अन्य के बीमार होने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उस घटना के लिए चिकित्सकीय लापरवाही जिम्मेदार थी.

12 डॉक्टरों का निलंबन रद्द

ममता बनर्जी ने महिला की मौत के सिलसिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 12 डॉक्टरों का निलंबन रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मामले में निश्चित रूप से लापरवाही हुई है. जांच की जा रही है और इसके लिए मैं और कुछ नहीं कहूंगी. कुछ जूनियर डॉक्टरों को निलंबित किया गया है और पुलिस ने उनकी भूमिका की जांच की है. उनके भविष्य के बारे में सोचते हुए मैंने निलंबन वापस लेने का फैसला किया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *