Jep8j9i0eeierx6ajp5ntkghyhnsqlpzvi9ua8m1

आज होली और रमजान दोनों का शुक्रवार है। जहां एक तरफ अबिल गुलाल उड़ाकर खुशी से होली खेली जा रही है। दूसरी ओर, दोपहर में जुमे की नमाज की भी तैयारियां की जा रही हैं। इस महोत्सव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, विशेषकर उत्तर प्रदेश में। इसके अलावा शाहजहांपुर और संभल में भी जुलूस निकाले जाएंगे। प्रशासन और पुलिस सभी व्यवस्थाओं के लिए सतर्क है। आम जनता से त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जा रही है। इस बार होली और रमजान के जुमे की नमाज एक साथ होने के कारण उत्तर प्रदेश में पहले से ही अलर्ट है।

 

ये हैं यूपी के संवेदनशील इलाके

सरकार ने संवेदनशील जिलों की सूची भी जारी की, जिसमें संभल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ के नाम शामिल हैं। प्रशासन ने अधिकारियों और सुरक्षा बलों को हर गतिविधि पर सतर्क रहने को कहा है। होली पर विशेष निगरानी रखने के लिए जोनल, सेक्टर, सब सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर विशेष निगरानी रखनी होगी। ये लोग नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट करेंगे।

 

 

25 जिलों में आरआरएफ और पीएसी के जवान तैनात

शहरों में पीएसी बलों की कम्पनियां और प्लाटूनें तैनात की गई हैं। इसके अलावा थानों की पुलिस और आरआरएफ (रैपिड रिस्पांस फोर्स) को भी तैनात किया गया है। प्रशासन ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का भी अनुरोध किया गया है।

 

 

 

दोपहर 2.30 बजे प्रार्थना

होली और जुमे की नमाज के मौके पर यूपी के 25 जिलों में पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। 12 जिलों में दोपहर 12 बजे के बाद नमाज अदा की जाएगी। संभल में दोपहर 2.30 बजे के बाद नमाज अदा की जाएगी।

 

 

 

 

गोरखपुर में नियंत्रण कक्ष

सीएम योगी आदित्यनाथ होली और जुमे की नमाज पर नजर रख रहे हैं। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी का कंट्रोल रूम सक्रिय है। सीएम योगी अधिकारियों से सीधे अपडेट लेंगे। होली को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। संभल में लगातार फ्लैग मार्च जारी है। काशी, मथुरा और अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *