अक्षय ने खेला ऐसा दांव, चुटकियों में हो गई करोड़ों की कमाई, दो अपार्टमेंट बेचकर हुआ मोटा मुनाफा

अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं हैं, बल्कि वो ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं. अक्षय कुमार ने कई प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है. मुंबई में वो अपनी फैमिली के साथ जिस घर में रहते हैं उसके अलावा उनके पास और भी कई अपार्टमेंट हैं. हाल ही में एक्टर ने इसमें से अपने दो फ्लैट बेच दिए हैं.

अक्षय कुमार ने जो दो फ्लैट बेचे हैं उनके जरिए उनको बहुत तगड़ा फायदा हुआ है. अक्षय ने ये प्रॉपर्टी सालों पहले कम कीमत में खरीदी थी और अब इन्हें ज्यादा कीमत में बेच दिया है. उनके ये फ्लैट मुंबई में बोरीवली में ओबेरॉय स्काई सिटी में थे. ये सौदा मार्च 2025 में ही हुआ है.

ये भी पढ़ें

अक्षय कुमार ने बेचे दो फ्लैट

अक्षय कुमार ने अपने दो अपार्टमेंट एक साथ बेच दिए हैं. उन्होंने एक फ्लैट जो 1,080 वर्ग फीट में फैला हुआ है, वो नवंबर 2017 में 2.82 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे अब 5.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है. इससे उन्हें कुल 2.53 करोड़ रुपये (89 फीसदी) का फायदा हुआ है. इस सौदे पर 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क और 32.1 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी लगी.

जबकि एक अन्य अपार्टमेंट जो 2017 में 67.19 लाख रुपये में खरीदा गया था, उसे एक्टर ने अब 1.25 करोड़ रुपये में बेचा है. 252 वर्ग फीट में फैले इस फ्लैट से उन्हें 57.81 लाख रुपये (86 फीसदी) का मुनाफा हुआ है. इस पर भी 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगा है और स्टांप ड्यूटी 7.5 लाख रुपये चुकाई गई.

दोनों अपार्टमेंट से हुई इतनी कमाई

अक्षय कुमार को दोनों ही अपार्टमेंट के जरिए करोड़ों रुपये का मुनाफा हुआ है. एक फ्लैट से उन्हें 2.53 करोड़ रुपये का फायदा हुआ जबकि दूसरे से 57.81 लाख रुपये. अक्षय कुमार को दोनों फ्लैट बेचने पर कुल मुनाफा 3.10 करोड़ रुपये हुआ है. इस तरह अक्षय ने चुटकियों में ही करोड़ों की कमाई कर ली.

अक्षय ने किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ऐलान

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वो फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने 24 मार्च को इसका रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर शेयर किया है. ये फिल्म ‘जलियांवाला बाग’ कांड की अनकही कहानी कहती हुई नजर आएगी. केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *