अजय देवगन से अभिषेक बच्चन तक रियल एस्टेट कारोबार से ऐसे करते हैं कमाई

अभिषेक बच्चन

प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इस बढ़ोतरी में बॉलीवुड के कई अभिनेता, फिल्म निर्माता है जिन्होंने शहर के रियल एस्टेट बाजार में भारी निवेश किया है, वे इससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. इसमें अजय देवगन से अभिषेक बच्चन, सलमान खान जैसे सितारों ने मुबंई और उनके आस-पास अपनी आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों को रेंट पर दिया है और उसके किराए से लाखों और करोड़ों की कीमत कमाते हैं.

अभिषेक बच्चन

फिल्मों से हटकर बात करें तो, अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक भी है. इसके साथ ही कई ब्रांड और ऐड प्रमोशन से भी होता है. इनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 280 करोड़ रुपए है. इस सब के अलावा अभिषेक बच्चन रियल एस्टेट में भी काफी ज्यादा इन्वेस्ट करते हैं. अभिषेक बच्चन के पास 10 अपार्टमेंट है.

अजय देवगन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 सितंबर के शुरुआत में ही अजय देवगन ने 3,455 वर्ग फीट का एक कॉमर्शियल स्पेस 7 लाख रुपए के मंथली किराए पर पांच साल के लिए लीज पर लिया था. लीज डील में 30 लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन में जुलाई 2023 में ही 45 करोड़ रुपए में 5 कमर्शियल ऑफिस स्पेस भी लिए थे. ये प्रॉपर्टी मुंबई के अंधेरी में सिग्नेचर टॉवर की 16वीं और 17वीं मंजिल पर स्थित हैं.

सलमान खान

बॉलीवुड के सबसे धनी अभिनेताओं में से एक , सलमान खान ने अपनी संपत्ति को रियल एस्टेट सहित कई क्षेत्रों में निवेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडक्राफ्ट के साथ अपने किराये के डील से हर महीने 1 करोड़ रुपए कमाते हैं. वहीं, 2023 में 25,000 वर्ग फीट में फैली चार मंजिल की संपत्ति रेंट पर दी थी. इससे पहले कॉमर्शियल जगह फूडहॉल को 90 लाख रुपए के मंथली किराए पर दिया था.

सैफ अली खान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ने बांद्रा में स्थित एक अपार्टमेंट को गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया एलएलपी नामक फर्म को किराए पर दिया है. इसके लिए उनको हर महीने 3.5 लाख रुपए की मंथली किराया मिलता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *