Last Updated:

Ajit Doval Tulsi Gabbard: अजित डोभाल ने अमेरिका की खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड से वार्ता की और वैश्विक खुफिया प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें आतंकवाद पर चर्चा हुई.

पाक में बलोचों का कहर, इधर डोभाल संग अमेरिका-ब्रिटेन के NSA की सीक्रेट मीटिंग!

अजित डोभाल ने रविवार को टॉप एनएसए के साथ सीक्रेट मीटिंग की.

हाइलाइट्स

  • अजित डोभाल ने अमेरिकी खुफिया निदेशक से मुलाकात की.
  • बैठक में आतंकवाद और तकनीकी खतरों पर चर्चा हुई.
  • भारत-कनाडा संबंधों पर भी चर्चा की संभावना.

पड़ोसी देश पाकिस्तान में बलोच विद्रोहियों के कहर, यूक्रेन-रूस युद्ध और हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमले जैसी वैश्विक घटनाओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रविवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड से द्विपक्षीय वार्ता की. इसके साथ ही डोभाल ने वैश्विक खुफिया प्रमुखों की एक बैठक की अध्यक्षता की. इसमें आतंकवाद और उभरती हुई तकनीकों से उत्पन्न खतरों का सामना करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई. इस मुलाकात में डोभाल और गब्बार्ड ने मुख्य रूप से खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा क्षेत्र में भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के तहत एक साथ काम करने के तरीकों पर चर्चा की.

गब्बार्ड रविवार को भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंची थीं. यह यात्रा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक उच्च-स्तरीय अधिकारी द्वारा भारत की पहली यात्रा है. सूत्रों ने बताया कि डोभाल-गब्बार्ड बैठक में अच्छी चर्चा हुई. अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक, कनाडाई खुफिया प्रमुख डैनियल रोजर्स और ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल, सहित कई अन्य प्रमुख वैश्विक खुफिया अधिकारियों ने भारत द्वारा आयोजित इस सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया.

बंद कमरे में चर्चा
चर्चाएं बंद कमरे में हुईं और इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. हालांकि, यह जानकारी मिली है कि प्रमुख खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों ने खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवाद तथा उभरती तकनीकों से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

बैठक में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा, आतंकवाद को वित्तीय सहायता और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के उपायों, और प्रत्यर्पण और आप्रवासन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. भारतीय पक्ष ने विदेश में काम कर रहे भारत विरोधी तत्वों, खासकर खालिस्तान समर्थक तत्वों के बारे में भी चिंता जताई. ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड और भारत के साथ अन्य मित्र देशों के खुफिया प्रमुखों ने इस सम्मेलन में भाग लिया. गब्बार्ड भारत यात्रा के बाद जापान, थाईलैंड और फ्रांस का भी दौरा करेंगी.

गब्बार्ड मंगलवार को रायसीना डायलॉग में भी हिस्सा लेंगी. पिछले महीने, गब्बार्ड ने वॉशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बैठक में, खुफिया प्रमुखों ने रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के संघर्ष जैसे वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा की.

कनाडा के खुफिया प्रमुख भी भारत में
कनाडा के खुफिया प्रमुख डैनियल रोजर्स की भारत यात्रा, भारत और कनाडा के बीच हर्डीप सिंह निज्जर हत्या मामले को लेकर तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई है. कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर 2023 में आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंटों का हाथ निज्जर की हत्या में हो सकता है, जिस पर नई दिल्ली ने इन आरोपों को बेतुका बताया था.

कनाडा और भारत के बीच संबंध और खराब हुए थे, जब ओटावा ने कई भारतीय राजनयिकों को निज्जर की हत्या से जोड़ा था. अक्टूबर में कनाडा ने भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा और अन्य पांच राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजदूत और अन्य पांच राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. यह मामला डोभाल और रोजर्स की बैठक में भी उठ सकता है. यह गब्बार्ड की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में दूसरी विदेशी यात्रा है. अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा में, गब्बार्ड ने पिछले महीने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

homenation

पाक में बलोचों का कहर, इधर डोभाल संग अमेरिका-ब्रिटेन के NSA की सीक्रेट मीटिंग!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *