
जयंत पाटिल, देवेंद्र फडणवीस और अमृता फडणवीस
महाराष्ट्र में महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी का नजारा देखने को मिलता है, दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे की पार्टियों पर प्रहार करते दिखाई देते हैं, लेकिन दोनों ही पार्टियों के नेताओं को बीच दोस्ताना अंदाज देखने को मिला है. एक सवाल में पूछा गया कि आपके साथ अजित पवार या एकनाथ शिंदे में से कौन ज्यादा करीब है? मेरी पहली दोस्ती एकनाथ शिंदे से हुई. अजित पवार से मेरी दोस्ती बाद में हुई, लेकिन वे दोनों मेरे बहुत करीबी हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा. सवाल कुछ दोस्ताना अंदाज में नजर आया. पहले कुछ गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई, बाद में ये रैपिड फायर राउंड में बदल गया.
जयंत पाटिल ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से कुछ सीधे सवाल पूछे तो उन्होंने उसका शानदार तरीके से जवाब दिया. इस कार्यक्रम में सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं. उन्होंने पूछा कि आपका पसंदीदा गायक कौन है? सीएम ने कहा कि क्या आप अपनी पत्नी के सामने ऐसे ही सवाल पूछते हैं? फिर थोड़ा रुकते हुए उन्होंने तुरंत जवाब दिया और कहा कि उनके पसंदीदा गायक किशोर कुमार हैं और उनकी पसंदीदा गायिका अमृता फडणवीस हैं.
और कौन से सवाल पूछे?
जयंत पाटिल ने उनसे और भी कई सवाल पूछे. क्या मुझे गाना या पढ़ना या गाना या दोनों चुनना चाहिए? सीएम ने जवाब दिया कि अगर हम एकजुट रहेंगे तो विकास होगा, अगर हम बांटेंगे तो कटेंगे.
अमित शाह और मोदी किसके साथ सहज हैं? उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ ज्यादा सहज हूं. मोदी और शाह दोनों ही बड़े हैं. उन्होंने पूछा आपका पसंदीदा पहनावा क्या है, जैकेट या हुडी? मेरा पसंदीदा पहनावा जैकेट है, लेकिन कभी-कभी मैं हुडी पहनना भी पसंद करता हूं.
उन्हें नागपुर या मुंबई दोनों में से चुनना होगा तो क्या चुनेंगे? उन्होंने कहा कि नागपुर. उन्होंने पूछा कि आपका पसंदीदा गायक कौन है?
ऐसे में अपनी पत्नी के सामने ये सवाल पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस जरा संभलते हुए अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरे पसंदीदा गायक किशोर कुमार हैं और मेरी पसंदीदा गायिका मेरी पत्नी हैं. देवेन्द्र फडणवीस के जवाब पर हंसी और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.