अभी तक तो ये ट्रेलर है... शिंदे पर कॉमेडी से भड़की शिवसेना, कुणाल कामरा को दिया सीधा मैसेज

शिवसैनिकों का कुणाल कामरा की वीडियो पर फूटा गुस्सा

स्टैंडअप कॉमिडेयन कुणाल कामरा की हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो पॉलिटिकल जोक करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में वो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक बात कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद शिवसैनिकों का गुस्सा फूटा और उन्होंने जिस स्टूडियो में वीडियो शूट किया गया उस में तोड़फोड़ मचाई. इसी के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

शिवसेना युवा सेना के (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसी के बाद उन्होंने कुणाल कामरा को मैसेज देते हुए कहा कि अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना के स्टाइल में एक अच्छा सबक मिलेगा.

स्टूडियो में मचाई तोड़फोड़, FIR दर्ज

स्टैंडअप कॉमिडेयन कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में शो किया. इस शो के बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं का गुस्सा इसी स्टूडियो पर फूटा और उन्होंने स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ मचाई. स्टूडियो की कुर्सियां और लाइटें तोड़ दी. अब स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है.

“अभी तक तो ये ट्रेलर है”

शिव सेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल कुणाल कामरा की वीडियो को लेकर कहा, यह इस चीज को लेकर नहीं है कि किसी कानून को हाथ में लिया गया हो, यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान के बारे में है. जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है… जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कुणाल कामरा के नाम मैसेज देते हुए कहा, अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना के स्टाइल में एक अच्छा सबक मिलेगा.

“इसका सबक जरूर मिलेगा”

राहुल कनाल ने आगे कहा, मैं शिवसेना परिवार से आता हूं, एकनाथ शिंदे हमारे बड़े हैं. ऐसी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति को आगे भी ऐसे ही शिक्षा मिलेगी. स्टूडियो में तोड़फोड़ करने को लेकर उन्होंने कहा, हम ने शिकायत भी की, हम ने स्टूडियो के मालिक को कॉल भी किया. इस जगह पर पहले भी 6 एफआईआर हो चुकी हैं. उन्होंने कुणाल कामरा को मैसेज देते हुए कहा कि बस कामरा को यह ही मैसेज देना चाहेंगे कि आपने जो आज यह काम किया है आपको तो इसका सबक जरूर मिलेगा, लेकिन आप से जिन लोगों ने यह काम करवाया है. यह एक पेड कांस्पीरेसी है, इसका भी खुलासा मुंबई पुलिस करेगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *