अमेरिका के फिर बॉस बने डोनाल्ड ट्रंप, दूसरी जीत के साथ तोड़ा 131 साल पुराना रिकॉर्ड

डोनाल्ड ट्रंप.Image Credit source: PTI

अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार होगी. डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति होंगे. साल 2020 में वो चुनाव हार गए थे. इसके बाद दुनिया ने अमेरिकी कैपिटल में हुए तांडव को देखा था. 4 साल बाद ट्रंप का दबदबा फिर देखने को मिला है. इस जीत के साथ ही उन्होंने कीर्तिमान भी रचा है. 131 साल बाद अमेरिका की सत्ता में काबिज होने का रिकॉर्ड बनाया है. वो ग्रोवर क्लीवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है.

डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए अमेरिका में 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है. अभी वोटों की गिनती जारी है. आधिकारिक ऐलान बाकी है. 17 दिसंबर को इलेक्टर्स की बैठक होगी. 6 जनवरी को सांसदों की बैठक में इलेक्टोरल वोटों की गिनती होगी. इसके बाद 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति शपथ लेंगे.

अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया

  1. 50 राज्यों से इलेक्टर्स चुने जाते हैं. इनकी संख्या 538 होती है. चुनाव में हर पार्टी का उम्मीदवार सभी राज्यों में अपने प्रतिनिधि चुनता है. इन्हें ही इलेक्टर्स कहते हैं. इनकी संख्या आबादी के आधार पर तय होती है. राज्य में कितने इलेक्टर्स होंगे, ये वहां की सीनेट और हाउस के सांसद के आधार पर तय होता है. इनकी संख्या के बराबर ही इलेक्टर्स की संख्या होती है. इनसे ही इलेक्टोरल कॉलेज बनता है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को मिले इलेक्टोरल वोट सिर्फ अनुमान हैं. अभी वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है. रिजल्ट का आधिकारिक ऐलान होने में वक्त लग सकता है.

ये भी पढ़ें- Donald Trump: बाइडेन की वो 5 गलतियां जिससे अमेरिका हार गईं कमला हैरिस, ऐसे भारी पड़ा डोनाल्ड का ट्रंप कार्ड

जीत से उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप का बयान

  1. ट्रंप ने कहा, हमने उन बाधाओं को पार कर दिखाया, जिन्हें लोग नामुमकिन समझ रहे थे. हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है. 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के सम्मान के लिए मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं. मैं आपके लिए लड़ूंगा. हर एक दिन अपनी हर एक सांस के साथ लड़ूंगा. तब तक आराम नहीं करूंगा, जब तक कि हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते. यही अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा.

ये भी पढ़ें- गूगल, मस्क, मेटा और मोदी भारतीयों के लिए जो 10 मुद्दे अहम, उन पर ट्रंप की राय क्या है?

ट्रंप के बारे में कुछ अहम बातें

  • जन्म: 14 जून 1946
  • माता-पिता: मैरी और फ्रेड ट्रंप
  • शिक्षा: व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स से फाइनांस की पढ़ाई
  • कोराबार: 1971 में संभाली पिता की कंपनी की कमान
  • 2004 में द अप्रेंटिस के साथ रियलिटी टीवी में हाथ आजमाया
  • चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से शादी की. 1990 में तलाक ले लिया.
  • ट्रंप और इवाना के बच्चे: डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक
  • 1993 में मार्ला मेपल्स से शादी की और 1999 में तलाक हो गया.
  • ट्रंप और मार्ला के बच्चे: टिफनी
  • 2005 में मेलानिया से शादी की. बैरन विलियम ट्रंप बेटा है.

ये भी पढ़ें- US Elections: अमेरिका में नतीजों के बाद ट्रंप को सत्ता कैसे सौंपी जाएगी? इन 4 तारीखों से समझिए

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *