लंदन: अमेरिका ने एक बार फिर से नाटो सदस्‍य देश ब्रिटेन के अंदर अपना महाविनाशक परमाणु बम तैनात कर दिया है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन की वायुसेना के लाकेनहेथ एयरबेस पर यह अमेरिकी परमाणु बम रखा गया है। इस बम को रखने के लिए नए रक्षात्‍मक शेल्‍टर बनाए गए हैं। अमेरिका ने करीब दो दशक के बाद ब्रिटेन के इस एयरबेस पर फिर से परमाणु बम को तैनात किया है। अमेरिका ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब नाटो देश अमेरिका से इतर एक परमाणु छतरी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इन यूरोपीय देशों को डर सता रहा है कि अमेरिका परमाणु शेयरिंग प्रोग्राम से पीछे हट सकता है या फिर उसे खत्‍म कर सकता है। अमेरिका के इस कदम का उद्देश्‍य क्‍या है, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। अमेरिका के परमाणु वैज्ञानिकों के संघ ने ब्रिटेन में अमेरिकी परमाणु बम तैनात करने का खुलासा किया है। हाल ही में बहुत से ड्रोन विमान इस इलाके में गश्‍त लगा रहे थे जिसके बाद यह एयरबेस चर्चा में आया। अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिकों ने कहा कि अभी तक जनता में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है कि इस ब्रिटिश बेस पर परमाणु बम को तैनात किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सैटलाइट तस्‍वीरों से पता चल रहा है कि एयरबेस पर विमानों को बचाने के लिए शेल्‍टर बनाया गया है।

अमेरिका ने ब्रिटेन में तैनात किया थर्मोन्‍यूक्लियर बम

बताया जा रहा है कि 33 एयरक्राफ्ट शेल्‍टर में से 28 को अपग्रेड कर दिया गया है। यही नहीं 6 नए शेल्‍टर का निर्माण किया जा रहा है। सैटलाइट तस्‍वीरों से पता चला है कि अमेरिका ने एफ-35 फाइटर जेट के दो स्‍क्‍वाड्रन को भी तैनात किया है। इसके अलावा अमेरिका ने यूरोप के अपने कई अन्‍य ठिकानों को भी अपग्रेड किया है जहां पर परमाणु बम रखे गए हैं। इससे पहले नाटो ने बताया था कि ब्रिटेन के एयरबेस को स्‍पेशल स्‍टोरेज के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। ब्रिटेन के अखबार टेलिग्राफ ने खुलासा किया था कि रूस से निपटने के लिए अमेरिका ब्रिटेन के अंदर परमाणु बम तैनात कर रहा है। हाल के दिनों में रूस के साथ नाटो का तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से विश्‍लेषकों को परमाणु बम और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की ब्रिटेन में तैनाती से कोई हैरान नहीं है। हालांकि कई विश्‍लेषकों का कहना है कि अमेरिका इसे चीन को भी ध्‍यान में रखकर तैनात कर रहा है। यहां से साल 2008 में ही परमाणु बम को हटा लिया गया था। अमेरिका यहां पर B61-12 टाइप का थर्मोन्‍यूक्लियर बम तैनात कर रहा है जो बिल्‍कुल नया है। यह बम किसी भी देश में प्रलय लाने की ताकत रखता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *