अमेरिका के वर्जिनिया प्रांत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम कर रहे 24 साल की भारतीय महिला और उसके 56 साल के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना गुरुवार को अकॉमैक काउंटी के एक स्टोर में हुई, जानकारी के मुताबिक स्टोर खुलने के फोरन बाद पिता बेटी पर हमला हुआ. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी 44 साल जॉर्ज फ़्रेज़ियर डेवोन व्हार्टन को गिरफ्तार किया है.
खबरों के मुताबिक आरोपी गुरुवार की सुबह जल्दी स्टोर पर शराब खरीदने के लिए पहुंचा और पूछा कि रात में स्टोर क्यों बंद था. इसके बाद उसने पिता-पुत्री पर फायरिंग कर दी. प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी उर्मी हॉस्पिटल में जिंदगी से जंग हार गई.
ये भी पढ़ें
💥23rd March, 2025 Gujarati father, daughter shot dead in Virginia store attack
Pradeep kumar, originally from Kanoda village in Mehsana, Gujarat, was killed instantly when the assailant stormed into their shop and opened fire. https://t.co/n162XF5VHC pic.twitter.com/8KdgEwe7yk
— Dr. Shah (@ankitatIIMA) March 23, 2025
आरोपी को किन धाराओं में किया गया गिरफ्तार
आरोपी व्हार्टन पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें गंभीर अपराध और हथियार कानून शामिल हैं. अगल वह दोषी सिद्ध होता है, तो उसकी सख्त कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है.
भारतीय की मौत पर भारत में शौक
इस दुखद घटना ने मेहसाणा में पटेल के रिश्तेदारों को सदमे में डाल दिया है. प्रदीप पटेल के चाचा चंदू पटेल ने मीडिया से कहा कि वे लगभग 6-7 साल पहले अमेरिका गए थे. उन्होंने कहा, “हमें स्थानीय मीडिया रिपोर्टों और एक वायरल वीडियो से पता चला कि उन्हें गोली मार दी गई. हमने उनकी बेटी से बात की और उसने हमें सब कुछ बताया.”
इस दोहरे हत्याकांड ने अमेरिका में भारतीय समुदाय को ठेस पहुंचाई है और उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. यह घटना नॉर्थ कैरोलिना में एक सुविधा स्टोर चलाने वाले 36 साल की भारतीय मूल के मैनंक पटेल की डकैती के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ महीनों बाद हुई है.