• 06 Mar 2025 01:45 AM (IST)

    अनंतनाग जिले के गाजीनाग कादीपोरा इलाके में रिहायशी इलाके में लगी आग

    जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के गाजीनाग कादीपोरा इलाके में रिहायशी इलाके में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

  • 06 Mar 2025 12:50 AM (IST)

    कानपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

    कानपुर में लकड़ी के गोदाम में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

  • 06 Mar 2025 12:44 AM (IST)

    कमजोर सीमा नीतियों के कारण हुई समस्याएं, ट्रंप ने ट्रूडो को दिया जवाब

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पोस्ट करते हैं, मैंने कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो को भी बताया कि हमारे साथ जो समस्याएं हैं, वह मुख्य रूप से उनकी कमजोर सीमा नीतियों के कारण हुई हैं, जिन्होंने भारी मात्रा में फेंटेनाइल और अवैध प्रवासियों को संयुक्त राज्य में प्रवेश करने की अनुमति दी. ये नीतियां कई लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं!

  • 06 Mar 2025 12:02 AM (IST)

    नोएडाः सेक्टर-63 के पास झुग्गियों में लगी आग

    नोएडा के चोटपुर सेक्टर-63 के पास झुग्गियों में आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. घटना क को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.

  • 06 Mar 2025 12:02 AM (IST)

    दिल्ली में आज भी चलेंगी हवाएं

    राजधानी दिल्ली में बुधवार पूरे दिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहीं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आज गुरुवार को उत्तर पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. सुबह के समय हवा की स्पीड 14-18 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है.

  • 06 Mar 2025 12:02 AM (IST)

    RSS प्रमुख मोहन भागवत आज जाएंगे सुपौल

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, साथ में अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे. वह मुजफ्फरपुर में रात्रि विश्राम करेंगे और आज गुरुवार सुबह सुपौल के लिए रवाना होंगे. सुपौल के बीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. वह 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे.

  • By admin

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *