13 Mar 2025 01:49 AM (IST)
पाकिस्तान में ट्रेन हमले में 21 यात्री और 4 सैनिक मारे गए: आर्मी जनरल
पाकिस्तान में मंगलवार को 440 यात्रियों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन को अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी समूह ने हाइजैक कर लिया था. वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ ने दुनिया न्यूज टीवी को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं, विद्रोहियों ने यात्रियों और चार अर्धसैनिक बलों के जवानों की हत्या कर दी.
13 Mar 2025 12:39 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद दिल्ली लौटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से दिल्ली लौट आए हैं. पीएम मोदी ने 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ़ ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन’ से नावाजा. यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi returns to Delhi from Port Louis, Mauritius, after his 2-day State Visit to the country.
(Video source: DD News) pic.twitter.com/Xb3IWRbvOU
— ANI (@ANI) March 12, 2025
13 Mar 2025 12:01 AM (IST)
MP: धार के पास बड़ा हादसा, 5 की मौत, 4 गंभीर घायल
मध्य प्रदेश के धार में नवनिर्मित बदनावर- उज्जैन फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. रॉन्ग साइड से आ रही गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. क्रेन की सहायता से लोगों को निकाला जा रहा है. घटना बदनावर थाना क्षेत्र की है.
13 Mar 2025 12:01 AM (IST)
दिल्लीः रोहित के न्याय के लिए कैंडल मार्च
दिल्ली में रोहित के लिए न्याय की मांग को लेकर लोगों ने गाजीपुर में कैंडल मार्च किया. रोहित की 10 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
13 Mar 2025 12:00 AM (IST)
सिंधू चैंपियनशिप से बाहर, रोहन-रुतविका और त्रीशा-गायत्री जीते
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बुधवार को बर्मिंघम में खेले जा रहे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही दौर में कोरिया की किम गा युन के खिलाफ मुकाबला हार गईं. सिंधू पहले गेम में जीतने के बाद भी 3 गेम के मुकाबले में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. हालांकि महिला युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने अंतिम 16 में पहुंच गई. वहीं रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाडे की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंच गई.