दुबई: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमें जीत के लिए बेताब हैं। भारत अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर आत्मविश्वास से भरा है। पाकिस्तान को शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए उनके लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। पेपर पर मजबूत भारत की जीत की उम्मीदें अधिक हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही रोमांच से भरपूर होते हैं। इस बार भी फैंस को एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है। दुबई में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें अपनी साख और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए जोर लगाएंगी। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। शुभमन गिल के शतक और मोहम्मद शमी के 5 विकेट इस जीत में अहम रहे।

इस जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार मिली है। इसलिए उनके लिए यह मैच बेहद अहम है। कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा।

रोहित शर्मा vs शाहीन अफरीदी: एक तरफ रफ्तार तो दूसरी तरफ करियर तबाह करने वाला तूफान, आंकड़ों में कौन भारी?

भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा देगी तो क्या होगा?
भारतीय टीम पाकिस्तान को अगर इस मुकाबले में हरा देती है तो वह ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुचंने के सबसे करीब हो जाएगी। साथ ही पाकिस्तान बाहर भी हो जाएगा। दरअसल, हर ग्रुप में 4 टीमें हैं, जिन्हें लीग लेवल पर आपस में 3 मैच खेलने हैं। भारत इससे पहले बांग्लादेश को हरा चुका है तो उसके पास 2 पॉइंट हैं। अगर पाकिस्तान को हरा देता है तो भारत के चार पॉइंट हो जाएंगे, जबकि ऐसी परिस्थिति में 4 या उससे अधिक पॉइंट्स तक पहुंचने की संभावना भारत के अलावा सिर्फ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के पास होगा। हालांकि, बांग्लादेश को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से भिड़ना है, जिनके खिलाफ जीतना उसके लिए आसान नहीं होगा।

पाकिस्तान जीतता है तो क्या होगा?
अगर आज मुकाबले में पाकिस्तान की जीत हुई तो उसे संजीवनी मिल जाएगी। दरअसल, वह पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से अपनी सरजमीं पर हार चुका है। भारत से हारते ही उसके पास अधिकतम 2 पॉइंट तक पहुचंने का मौका होगा। इस तरह से उसकी पूरी कोशिश होगी कि वह भारत को हराए और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बना रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *