
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू. (फाइल फोटो)
गाजा क्षेत्र में इजराइल और हमास के बीच दूसरे चरण के युद्ध विराम समझौता लागू किए जाने को लेकर प्रयास लगातार जारी है. हमास ने अमेरिका के नए प्रस्ताव को मानने से मना कर दिया है. फिलहाल इजरायल में अंदरुनी तनाव बना हुआ है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया कि वह इस हफ्ते शिन बेट आंतरिक सुरक्षा सेवा के डायरेक्टर को बर्खास्त करने के लिए वोट कराएंगे.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज रविवार को कहा कि शिन बेट आंतरिक सुरक्षा सेवा (Shin Bet Internal Security Service) के डायरेक्टर रोनेन बार को बर्खास्त करने के लिए सरकार के समक्ष वोटिंग प्रस्ताव लेकर आएंगे. उन्होंने अपने फैसले को लेकर कहा कि रोनेन बार के साथ उनका “निरंतर अविश्वास” रहा है.
7 अक्टूबर के हमले के लिए कौन जिम्मेदार
पीएम नेतन्याहू यह फैसला उन लोगों के बीच बढ़ते तीखे विवाद के बाद आया है, जो मुख्य रूप से इस बात पर केंद्रित थे कि 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा क्षेत्र में युद्ध को भड़काने वाले हमास हमले की जिम्मेदारी किसकी है.
शिन बेट फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों की निगरानी के लिए जिम्मेदार संगठन है. इसने हाल ही में 7 अक्टूबर के हमले के आसपास अपनी नाकामी के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए एक रिपोर्ट जारी की. लेकिन इसने पीएम नेतन्याहू की भी कड़ी आलोचना की, जिसमें कहा गया कि विफल सरकारी नीतियों ने हमले के लिए माहौल बनाने में मदद की.
इजराइली हमले में 3 पत्रकार समेत 9 मरे
इस बीच हमास ने कल शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि वह एक अमेरिकी-इजराइली बंधक को तभी रिहा करेगा, जब इजराइल युद्ध विराम समझौते को लागू करने को राजी हो जाएगा. फिलिस्तीनी संगठन ने कहा कि युद्ध विराम समझौता लागू होने पर ही 4 बंधकों के शव देगा और एक अमेरिकी-इजराइली बंधक को भी रिहा करेगा.
दूसरी ओर, गाजा क्षेत्र में इजराइली हवाई हमलों में 9 और लोग मारे गए, जिनमें स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बॉर्डर के निकट उत्तरी शहर बेत लाहिया में 2 इजराइली हमलों में कम से कम 9 लोग मारे गए. मरने वालों में 3 फलस्तीनी पत्रकार भी शामिल हैं जो सहायता वितरण का दस्तावेजीकरण करवा रहे थे.
युद्ध विराम के लिए हमास ने रखी शर्त
युद्ध विराम को लेकर हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि युद्ध विराम के दूसरे चरण के लिए लंबे समय से अटकी पड़ी वार्ता रिहाई के दिन से शुरू होनी चाहिए और 50 दिन से अधिक नहीं चलनी चाहिए. साथ ही इजराइल को मानवीय सहायता पर रोक लगाना बंद करना होगा और मिस्र के साथ गाजा बॉर्डर पर स्थित रणनीतिक गलियारे से भी हटना होगा.
एक अधिकारी ने यह भी बताया कि हमास बंधकों के बदले में और अधिक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की भी मांग करेगा. 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने 21 साल के एडन अलेक्जेंडर को अगवा कर लिया गया था. अभी भी हमास की गिरफ्त में कुल 59 बंधक हैं, जिनमें से 35 को मार दिए जाने की आशंका है.
हमास के प्रस्ताव पर इजराइल की प्रतिक्रिया
हालांकि इजराइल की ओर से हमास के इस प्रस्ताव पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. फिलहाल अमेरिका ने कहा कि उसने बुधवार को युद्ध विराम को कुछ और हफ्ते बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है, क्योंकि दोनों पक्ष स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत कर रहे हैं.
जनवरी में हुए युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल और हमास को दूसरे चरण के लिए बातचीत शुरू करनी थी. महीने की शुरुआत में पहला चरण खत्म होने के बाद, इजराइल ने कहा कि वह अमेरिका के एक नए प्रस्ताव पर सहमत हो गया है, जिसके तहत स्थायी युद्ध विराम पर बातचीत करने की प्रतिबद्धता के बदले में हमास शेष बंधकों में से आधे को रिहा कर देगा. लेकिन हमास ने इसे अस्वीकार कर दिया और इजराइल पर हस्ताक्षरित समझौते से पीछे हटने के साथ-साथ युद्ध विराम को नाकाम करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया.