
किम शर्मा
बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में ‘मोहब्बतें’ भी शामिल है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आए थे. इसका हिस्सा किम शर्मा भी थीं. किम शर्मा को बाद में ‘मोहब्बतें गर्ल’ के रूप में ही पहचान मिली. लेकिन वो बॉलीवुड में ज्यादा नाम नहीं कमा पाईं और उनका करियर फ्लॉप रहा.
अपनी फिल्मों और एक्टिंग से कम चर्चा में रही किम शर्मा ने पर्सनल लाइफ से खूब सुर्खियां बटोरी. उनका नाम हर्षवर्धन राणे, युवराज सिंह और लिएंडर पेस संग भी जुड़ा, लेकिन उन्होंने शादी की थी केन्या के बिजनेसमैन अली पंजानी से. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों का बाद में तलाक हो गया. बाद में एक्ट्रेस को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा. हाल ही में एक बातचीत के दौरान किम से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे एक कॉन्सेप्ट और सामाजिक चीज कहा.
ये भी पढ़ें
शादी पर कही ये बात
कुणिका सदानंद के यूट्यूब चैनल पर किम शर्मा ने बातचीत की. उनसे जब सवाल किया गया कि, ‘एक व्यक्ति कितने लोगों से शादी कर सकता है?’ तो किम ने कहा, ”यह सामाजिक है, यह एक प्रेशर है कि एक व्यक्ति के साथ रहें, ये करें, वो काम करें, टिफिन बनाए, खाना बनाए. अगर आप एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो करें और इसे नहीं करना चाहते हैं तो ना करें.”
बिजनेसमैन से शादी के बाद कंगाल हुईं किम
45 वर्षीय किम शर्मा ने साल 2010 में केन्या के बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी की थी. लेकिन साल 2017 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. अली पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. जब उनकी किम से शादी हुई तब वो अपनी पत्नी से तलाक ले रहे थे. किम और अली की मुलाकात सफारी ट्रिप के दौरान हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली. किम, अली पंजानी के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती थीं लेकिन दोनों शादी के सात साल बाद अलग हो गए. तलाक के बाद एक्ट्रेस आर्थिक तंगी से जूझने लगी. उन्हें तलाक के बाद फाइनेंशियली कोई मदद नहीं मिली.
सोशल मीडिया पर बतानी पड़ी गरीबी!
किम शर्मा की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उन्हें सोशल मीडिया तक पर ये बताना पड़ गया कि उनके पास पैसे नहीं हैं. एक्ट्रेस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘जब आप ‘कोल्डप्ले’ में मस्ती करते हुए वीकेंड बिताते हैं और वापस आते हैं तो पता चलता है कि आपके पास पैसे नहीं हैं.”