'इस फॉर्मेट से...' रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर सुनाया फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद किया बड़ा ऐलान

रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें लगातार जारी हैं.Image Credit source: PTI

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक और खिताब जिताकर देश पर खुशियों की बौछार कर दी है. रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी अपने नाम कर लिया. दुबई में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत की उम्मीद तो हर किसी को थी लेकिन साथ ही इस बात का भी डर था कि कहीं इस मैच के साथ कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान न कर दें. मगर रोहित ने ट्रॉफी जीतने के साथ ही इन सारी अटकलों और अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है. रोहित ने साफ कर दिया कि इस फॉर्मेट से वो फिलहाल तो संन्यास नहीं लेने वाले.

इस फाइनल से पहले लगातार यही अटकलें लगाई जा रही थीं और कई अफवाहें भी थीं कि टीम इंडिया चाहे जीते या हारे, रोहित शर्मा इस फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. या फिर ये रोहित का आखिरी वनडे मैच होगा. ऐसे में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही हर किसी को इसका ही इंतजार था कि क्या रोहित संन्यास का ऐलान करने वाले हैं या नहीं. रोहित ने प्रेजेंटेशन के दौरान इस पर कुछ नहीं कहा. ऐसे में नजरें प्रेस कॉन्फ्रेंस पर थीं और यहां पर भारतीय कप्तान ने हर किसी को एक दम साफ संदेश दे दिया.

‘मैं रिटायर नहीं हो रहा’

टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कई सवालों का जवाब दिया और फिर जैसे ही उठकर जाने लगे, तभी कप्तान ने पलटकर कहा, “और हां एक आखिरी बात… मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा हूं. आगे किसी भी तरह की अफवाह न रहे, इसलिए साफ कर रहा हूं.” रोहित के इस एक बयान ने टीम इंडिया और खास तौर पर रोहित के फैंस को कई गुना खुश कर दिया. न सिर्फ कप्तान ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया, बल्कि फाइनल में सबसे ज्यादा रन भी बनाए और रिटायरमेंट की अफवाहों पर भी विराम लगा दिया.

2027 वर्ल्ड कप जीतना है रोहित का लक्ष्य

रोहित पहले भी कई बार अपने इरादे साफ कर चुके थे कि वो 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना चाहते हैं. रोहित ने कहा था कि वो इस खिताब को जीतना चाहते हैं. पहले ही टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके रोहित की झोली में सिर्फ एक यही और सबसे बड़ा खिताब अभी तक नहीं आया है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित ने अपने फैंस को ये आशा जगाई है कि वो शायद वर्ल्ड कप 2027 में अपना ये सपना भी पूरा करेंगे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *