बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण बीते दिनों अपने वायरल किसिंग वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए थे। इस वीडियो में वह एक फीमेल फैन को इवेंट के दौरान अचानक होठों पर किस करते नजर आए। वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और इस हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाई।
अब इस विवाद पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने रिएक्शन दिया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने सिंगर को नहीं, बल्कि महिला फैन को ही दोषी ठहराया।
“उदित जी ने किस किया, वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया”
हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कुनिका सदानंद ने इस मामले पर अपनी राय रखी।
उन्होंने कहा—
“उदित नारायण जी ने किस किया, वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया। गाल पर कर देते तो ठीक था, लेकिन अब…”
इसके बाद उन्होंने उदित नारायण का बचाव करते हुए महिला फैन पर ही सवाल उठा दिया।
उन्होंने कहा—
“मैं किसी को दोष नहीं देती, लेकिन लड़की भी तो आगे आई थी! हर बार आदमी को ही क्यों दोष दिया जाता है?”
उन्होंने आगे कहा—
“अब आपकी थाली में लड्डू सजकर आएंगे, तो क्या आप उन्हें खाएंगे नहीं?”
“सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण हैं, लोग कह रहे हैं कि उन्होंने उसे क्यों चूमा?”
“स्टेज पर कलाकार अलग मूड में होते हैं”
कुनिका ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान होने वाले माहौल को लेकर भी बात की।
उन्होंने कहा—
“स्टेज शो करते वक्त कलाकार अलग ही मूड में होते हैं। आप बहुत उत्साहित होते हैं, लोग आपकी तारीफ कर रहे होते हैं, ऐसे में कई बार कलाकार कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं होती।”
उन्होंने इस विवाद को लेकर खुद के ट्रोल होने की भी संभावना जताई।
उन्होंने कहा—
“अब बहुत सारी औरतें मुझे ट्रोल करेंगी, लेकिन सिर्फ आदमी को ही दोष क्यों दिया जाता है?”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
कुनिका सदानंद के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं।
कुछ लोग उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा—
“क्या अगर कोई लड़की स्टेज पर आती है, तो उसे जबरदस्ती किस करना जायज हो जाता है?”
दूसरे यूजर ने कहा—
“अगर लड़की की सहमति नहीं थी, तो यह हर हाल में गलत है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा—
“स्टेज का मूड जो भी हो, किसी की मर्जी के बिना उसे किस करना गलत ही रहेगा!”
क्या है पूरा मामला?
उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह इवेंट के दौरान एक फीमेल फैन को होठों पर किस करते दिखे।
इस वीडियो को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और कई लोगों ने इसे गलत बताया।
अब एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने इस पर रिएक्ट करते हुए सिंगर का बचाव किया और महिला फैन को ही जिम्मेदार ठहराया।
क्या यह विवाद आगे बढ़ेगा?
उदित नारायण की इस हरकत को लेकर पहले ही काफी आलोचना हो चुकी है।
अब कुनिका सदानंद के बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है।
फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं।