पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर और वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच राजनीतिक मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत रिश्तों में कोई खटास नहीं दिखी। पश्चिम बंगाल का गवर्नर रहते हुए धनखड़ और ममता सरकार के बीच कई बार टकराव की स्थिति बनी, लेकिन जब उपराष्ट्रपति बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए, तो ममता बनर्जी लगातार उनके परिवार के संपर्क में बनी रहीं।
राज्यसभा में वापसी के बाद धनखड़ ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ममता बनर्जी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ से लगातार संपर्क में रहीं और उनकी सेहत की जानकारी लेती रहीं।
ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR: वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पार्टी का आरोप
पीएम मोदी और विपक्षी नेताओं ने भी की कुशलक्षेम की कामना
धनखड़ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। इसके अलावा टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन भी अस्पताल में उनसे मिलने आए।
संसद में वापसी के बाद सदन में उनकी दीर्घायु की कामना की गई।
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत करते हुए कहा – “हम आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।”
- विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा – “आपको अभी और आराम करने की जरूरत है, लेकिन आपकी कर्तव्यपरायणता हम सभी को प्रेरित करती है।”
धनखड़ की स्वास्थ्य स्थिति और अस्पताल में भर्ती होने का कारण
उपराष्ट्रपति 9 मार्च को हृदय संबंधी समस्या के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। तीन दिन तक अस्पताल में रहने के बाद 12 मार्च को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
धनखड़ ने सभी दलों और नेताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और कई अन्य नेताओं ने लगातार मेरी सेहत की जानकारी ली, मैं इसके लिए आभारी हूं।”
सदन में धनखड़ की वापसी पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं
जब उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में धनखड़ ने सोमवार को सदन की कार्यवाही संभाली, तो पूरा सदन उनके स्वागत में खड़ा हुआ।
- जेपी नड्डा ने कहा – “यह सदन आपके स्वस्थ, मंगलमय और दीर्घ जीवन की कामना करता है।”
- खरगे ने कहा – “आपका जोश और कर्तव्य के प्रति समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है, लेकिन अभी आपको आराम की जरूरत है।”
धनखड़ ने सदन के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि सभी राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर नेताओं ने उनकी चिंता की। उन्होंने विशेष रूप से ममता बनर्जी और सोनिया गांधी का जिक्र किया, जो लगातार उनकी पत्नी के संपर्क में बनी रहीं।