अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने एलन मस्क, तुलसी गबार्ड और विवेक रामास्वामी सहित डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कई सदस्यों से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने बताया कि इस बैठक में परिवार जैसा माहौल था, जिसमें उपस्थित लोग अपने परिवार के साथ आए थे.
एलन मस्क के बारे में क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एलन मस्क से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि मैं एलन मस्क को तब से जानता हूं जब मैं मुख्यमंत्री हुआ करता था. उन्होंने कहा, ‘वे अपने परिवार और बच्चों के साथ वहां थे, इसलिए स्वाभाविक रूप से माहौल गर्मजोशी भरा और दोस्ताना लगा.’
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने मस्क के DOGE मिशन का जिक्र किया और इसकी प्रगति के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया. मोदी ने कहा, ‘अब अपने DOGE मिशन के साथ वे इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि यह कैसे आगे बढ़ रहा है. ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे भी खुशी होती है.’
यह भी पढ़ें: ‘आपसे बात करने के लिए 45 घंटे से उपवास पर हूं’, जब अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन की बात सुनकर हैरान रह गए पीएम मोदी
पाकिस्तान को लेकर भी बोले पीएम मोदी
इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि 1947 से पहले सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. उसी समय जो भी नीति निर्धारक लोग थे उन्होंने भारत के विभाजन को स्वीकार किया. भारत के लोगों ने सीने पर पत्थर रखकर बड़ी पीड़ा के साथ इसे भी मान लिया कि मुसलमानों को अपना देश चाहिए तो उन्हें दे दो. लेकिन इसका परिणाम भी तभी सामने आ गया. लाखों लोग कत्लेआम में मारे गए. पाकिस्तान से ट्रेनें भर-भरकर लाशें आने लगीं. बहुत डरावने दृश्य थे. लेकिन पाकिस्तान ने भारत का धन्यवाद करने और सुख से जीने की बजाय संघर्ष का रास्ता चुना. अब प्रॉक्सी वॉर चल रहा है. ये कोई विचारधारा नहीं है, टेररिस्टों को एक्सपोर्ट करने का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘प्रोटोकॉल तोड़कर साथ लगाया स्टेडियम में चक्कर’, PM मोदी ने सुनाया ट्रंप से जुड़ा अनसुना किस्सा
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तान कनेक्शन सामने आता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में 9/11 की बड़ी घटना हुई. इसका मुख्य सूत्रधार ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था. दुनिया पहचान गई है कि पाकिस्तान दुनियाभर के लिए परेशानी का केंद्र बन चुका है.