दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च यानी आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। हालांकि, भारतीय टीम इस खिताबी मुकाबले की फेवरेट मानी जा रही है। वहीं हम फाइनल से पहले दोनों टीमों का आकलन करके आपको बताएंगे।भारतीय टीम का आकलन

टॉप ऑर्डर: रोहित, शुभमान और विराट वनडे बैटिंग रैंकिग्स में टॉप-5 में हैं। गिल वनडे के नंबर एक बैटर हैं। शुभमान और विराट टूर्नामेंट में अच्छी लय में हैं और दोनों ने शतक भी जमाए हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन बनाए थे और उसके बाद से उनका बल्ला खामोश है।

मिडलः टीम का मिडल ऑर्डर टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक और मजबूत रहा है। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या दुबई की धीमी पिच पर भी 86.19 स्ट्राइक रेट से रन बनाने में सफल रहे हैं।

स्पिनर: जडेजा, वरुण, कुलदीप और अक्षर की चौकड़ी ने दुबई की पिच पर विपक्षियों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया है। भारतीय चौकड़ी ने 4.73 इकॉनमी से रन दिए है। भारतीय स्पिनर्स ने कुल 21 विकेट लिए हैं, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक हैं।

पेस: शमी और हार्दिक ने नई गेंद से हर बार भारत को शुरुआती विकेट लेकर अच्छी शुरुआत दिलाई है। शमी आठ विकेट के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड टीम का आकलन

टॉप ऑर्डर: न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। केन विलियमसन ने नंबर-3 पोजिशन पर चार मैच में 189 रन बनाए हैं। ओपनर विल यंग और रचिन रविंद्र इस टूर्नामेंट में शतक बना चुके हैं। हालांकि, पहले मैच में शतक लगाने के बाद यंग का बल्ला शांत रहा है।

मिडल: टीम का मिडल ऑर्डर टूर्नामेंट में बेस्ट है। टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने मिडल ऑर्डर में 50.09 औसत से कुल 551 रन बनाए है। यह टूर्नामेंट में बेस्ट है।

स्पिनर: कप्तान सैंटनर ने न्यूजीलैंड के स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभाल रखी है। उन्होंने सात विकेट लिए हैं। उन्हें माइकल ब्रेसवेल का अच्छा साथ मिला है। ब्रेसवेल ने सिर्फ 4.43 प्रति ओवर की दर से रन खर्चे हैं। फिलिप्स और रचिन ने भी अच्छी भूमिका निभाई है।

पेस: मैट हेनरी टूर्नामेंट में 10 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले बोलर है। उनका औसत 16.70 है। उन्हें विल ओरोर्की का अच्छा साथ मिला है, जिन्होंने चार मैच में छह विकेट लिए हैं। उन्होंने 5.86 इकॉनमी से रन खर्चे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *