Live now
Last Updated:
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण पर बयान दिया, जिससे राजनीतिक हंगामा मच गया. बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.

न्यूज18 के कार्यक्रम में डीके शिवकुमार.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने न्यूज18 इंडिया के खास कार्यक्रम ‘डायमंड स्टेट्स समिट’ में रविवार रात मुस्लिम आरक्षण को लेकर एक बयान दिया. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया. यह बयान उस आरक्षण नीति को लेकर है, जिसे कर्नाटक सरकार लागू करने जा रही है. इस नीति को कोर्ट में चुनौती दिए जाने की संभावना है. डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि… देखते हैं, इंतजार करते हैं. कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, हमने कुछ शुरू किया है. मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे. हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा, वह दिन आएगा. बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. बीजेपी ने डीके शिवकुमार के इस बयान को कांग्रेस की मंशा का सबूत बताया और कहा कि कांग्रेस संविधान को बदलकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. बीजेपी नेताओं ने इसे गैरकानूनी और संविधान के खिलाफ बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हमेशा से राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज कर तुष्टिकरण की राह पर चली है.
कांग्रेस बताए कि वह संविधान क्यों बदलना चाहती है- किरेन रिजिजू
राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें सदन और भारत की जनता को बताना चाहिए कि कांग्रेस भारत के संविधान को क्यों बदलना चाहती है. कांग्रेस के बड़े नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम खुलेआम कह रहे हैं कि समय आने पर संविधान भी बदला जाता है. वह मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहते हैं.
कांग्रेस एक हिस्ट्रीशीटर पार्टी- मुख्तार अब्बास नकवी
कांग्रेस पार्टी कॉन्स्टिट्यूशन पर अटैक करने की एक हिस्ट्रीशीटर पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने संविधान के साथ हर वक्त बड़ी बेदर्दी से आक्रमण किया है. जो बात उनके दिल में थी अब जुबान पर आ गई है. कम्युनल वोट के नाम पर वह कांस्टीट्यूशनल कपट करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी और डिप्टी सीएम का यह बयान यह सबूत है. हमेशा यह आधारहीन पॉलिटिक्स करती रही है, लेकिन इसने दिल से संविधान का कभी भी सम्मान नहीं किया.
अंबेडकर विरोधी और एससी/एसटी/ओबीसी समुदायों के खिलाफ है कांग्रेस- शहजाद पूनावाला
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब सच सामने आ गया है. कांग्रेस ने मान लिया कि वह मुसलमानों को गैरकानूनी आरक्षण देने के लिए संविधान बदलना चाहती है. डीके शिवकुमार का बयान इस बात का सबूत है कि कांग्रेस संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा है. यह पार्टी आरक्षण विरोधी, अंबेडकर विरोधी और एससी/एसटी/ओबीसी समुदायों के खिलाफ है. पूनावाला ने कांग्रेस को संविधान और समाज के लिए खतरा बताया.
dk shivakumar over muslim reservation: ठेकों में मुस्लिम समुदाय को 4 फीसदी आरक्षण देती है कर्नाटक सरकार
dk shivakumar over muslim reservation: जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार सरकारी ठेकों में चार फीसदी का आरक्षण देती है. वहां के डिप्टी सीएम ने खुद न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम में यह बात कही है.
dk shivakumar over muslim reservation: अमित मालवीय- कहां हैं राहुल गांधी, जो खुद को संविधान का रक्षक बताते हैं
dk shivakumar over muslim reservation: बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार ने खुलेआम ऐलान किया कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करेगी. अब राहुल गांधी कहां हैं, जो खुद को संविधान का रक्षक बताते हैं? कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को देश से ऊपर रखा. उन्होंने धर्म के आधार पर देश का विभाजन करवाया और उसके बाद भी मुसलमानों को यहां रोका. इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता. कांग्रेस हिंदुओं के साथ कभी न्याय नहीं करेगी.”
dk shivakumar over muslim reservation: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- कोई नहीं बदल सकता बाबा साहेब का संविधान
dk shivakumar over muslim reservation: राज्यसभा में हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कोई नहीं बदल सकता बाबा साहेब का संविधान. हम भारत जोड़ने का काम करते हैं. भारत को तोड़ने वाले हमें न बताएं.
dk shivakumar over muslim reservation: संसद में जमकर हंगामा, भाजपा बोलीं- कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है
dk shivakumar over muslim reservation: डीके शिवकुमार के बयान पर सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान में स्पष्ट है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. लेकिन, वह संविधान बदलकर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देना चाहती है.