
गाजा पर हमला. (सांकेतिक)
गाजा क्षेत्र में जारी युद्ध को खत्म कराए जाने की कोशिशों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 50 हजारा से अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं. फिलीस्तीनी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया इजरायल की ओर से किए गए नए हवाई हमलों में रातभर में कम से कम 26 फिलीस्तीनी मारे गए, जिनमें हमास का एक राजनीतिक नेता और कई महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं.
इजरायल की सेना ने पिछले कुछ दिनों से हमले तेज कर दिए हैं. उसने दक्षिणी शहर राफा के हिस्से में जमीनी सैनिकों को भी भेजा, क्योंकि जगह खाली करने के आदेशों के बाद हजारों की संख्या में फिलीस्तीनी वहां से निकल गए.
आतंकवादियों को निशाना बनाने का दावा
पिछले हफ्ते इजरायल ने अचानक ताबड़तोड़ हमले कर दिए जिससे युद्धविराम की संभावना खत्म हो गई. ताजा हमलों में सैकड़ों की संख्या में लोग मारे गए, और उसने उत्तरी गाजा में जमीनी स्तर पर भी घुसपैठ शुरू कर दी है. दावा किया जा रहा है वे आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं.
इजरायल के कैबिनेट ने कल शनिवार देर रात फिलीस्तीनियों के “स्वैच्छिक प्रस्थान” को आगे बढ़ाने के लिए एक नया निदेशालय स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को खाली करने और दूसरों के लिए इसे फिर से बनाने के प्रस्ताव के अनुरूप है. हालांकि फिलिस्तीनियों का कहना है कि वे अपनी जन्मभूमि नहीं छोड़ना चाहते हैं.
घनी आबादी वाले क्षेत्रों से ऑपरेट कर रहा हमास
इजराइली सेना ने लोगों को राफा के पहले से ही भारी रूप से नष्ट हो चुके तेल अल-सुल्तान (Tel al-Sultan) पड़ोस को पैदल ही मुवासी के लिए एक ही मार्ग के जरिए छोड़ने का आदेश दिया, जो गंदे टेंट कैंप्स का एक विशाल क्षेत्र है. युद्ध की वजह से 20 लाख से अधिक आबादी वाले गाजा के ज्यादातर लोगों को अपने क्षेत्र से भागने के लिए मजबूर किया है.
इजरायल की सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, जिसका कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है. इजरायल ने आम लोगों की मौतों के लिए हमास को दोषी ठहराया है क्योंकि वह घनी आबादी वाले क्षेत्रों से ऑपरेट करता है. इन हमलों में हमास के नेता, महिलाएं और बच्चे मारे गए.
हमास की ओर से कहा गया कि मुवासी में हुए ताजा हमले में उसके राजनीतिक ब्यूरो के जाने-माने सदस्य सलाह बर्दाविल की मौत हो गई, जिसमें उसकी पत्नी भी मारी गईं. दूसरी ओर, दक्षिणी गाजा के अस्पतालों ने कहा कि उन्हें रात भर के हमलों में 24 और शव मिले, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
हमलों में 15 हजार से अधिक बच्चों की मौत
इजराइली हमलों में लगातार लोगों के मारे जाने का सिलसिला जारी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जंग में अब तक 50,021 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि 113,000 से अधिक घायल हुए हैं. इसमें मंगलवार को इजरायल की बमबारी के बाद से मारे गए 673 लोग भी शामिल हैं, इस हमले के बाद युद्धविराम की संभावना खत्म हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक (DG) डॉ. मुनीर अल-बोर्श ने कहा कि मरने वालों में 15,613 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 872 की उम्र 1 साल से भी कम की रही. मंत्रालय अपनी गणना में नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है, लेकिन दावा करता है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.