नई दिल्ली. पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के साथ पहलवानों की मुलाकात में ‘सामान्य बातचीत’ हुई. इस दौरान उन्होंने यही मांग की कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए.
साक्षी मलिक ने साफ किया कि वह विरोध प्रदर्शन से पीछे नहीं हटी हैं, बस उन्होंने रेलवे में ओएसडी के रूप में अपना काम फिर से शुरू किया है. साक्षी मलिक के साथ बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने भी रेलवे में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर दी है.
साक्षी ने कहा कि ‘हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, यह एक सामान्य बातचीत थी, हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह को) गिरफ्तार किया जाए. मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं. मैंने रेलवे में ओएसडी के रूप में अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, ऐसी बातें फर्जी हैं.’
बृज भूषण शरण सिंह पर लगाए थे आरोप, किया था प्रदर्शन
ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट उन पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख रहे बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित कई पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बतया गया है कि अमित शाह ने पहलवानों को आश्वासन दिया कि कानून सभी के लिए समान है. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री ने पहलवानों से कहा, ‘कानून को अपना काम करने दीजिए.’
निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की
बैठक कथित तौर पर रात 11 बजे शुरू हुई और एक घंटे से अधिक समय तक चली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और सत्यव्रत कादियान ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की. पहलवान 28 मई तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जब दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन की ओर मार्च करने से रोकने के बाद आंदोलन स्थल को साफ कर दिया, क्योंकि नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा था.
.
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Home Minister Amit Shah, Indian Wrestler, गृह मंत्री अमित शाह
FIRST PUBLISHED : June 05, 2023, 18:56 IST